22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : आज से हर दिन होगा सदर अस्पताल का निरीक्षण

बोकारो : कैंप दो सदर अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था बनाने को लेकर सीएस डॉ अंबिका प्रसाद मंडल ने नया निर्देश जारी किया है. शनिवार को जारी निर्देश के अनुसार एनसीडी की नोडल पदाधिकारी डॉ राजश्री रानी को हर दिन अस्पताल निरीक्षण की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. डॉ रानी निरीक्षण के बाद हर शाम को […]

बोकारो : कैंप दो सदर अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था बनाने को लेकर सीएस डॉ अंबिका प्रसाद मंडल ने नया निर्देश जारी किया है. शनिवार को जारी निर्देश के अनुसार एनसीडी की नोडल पदाधिकारी डॉ राजश्री रानी को हर दिन अस्पताल निरीक्षण की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. डॉ रानी निरीक्षण के बाद हर शाम को सीएस डॉ मंडल को रिपोर्ट सौंपेगी. रिपोर्ट के आधार पर तैनात चिकित्सकों व कर्मचारियों पर कार्रवाई व पुरस्कार की योजना बनेगी. साथ ही रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को भेजी जायेगी.

सीएस कर रहे हैं 24 जनवरी से लगातार निरीक्षण : नये सिविल सर्जन का प्रभार डॉ मंडल ने 24 जनवरी को लिया था. प्रभार लेने के साथ ही डॉ मंडल लगातार सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण करने निकलते हैं. देर शाम को लौटने के बाद कार्यालय में सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों के साथ समीक्षा करते हैं. रविवार को डॉ मंडल ने ‘प्रभात खबर’ को बताया कि निरीक्षण का मकसद कार्रवाई नहीं, बल्कि व्यवस्था में सुधार लाना है.
ओपीडी… दवा स्टॉक… जांच घर आदि की होगी जांच
डॉ मंडल ने बताया कि सदर अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे. रोजाना 600 मरीजों की जांच ओपीडी में होती है. व्यवस्था सही नहीं होने पर मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. रात को अस्पताल से मरीजों को वापस जाने की भी सूचना मिलती है. अब ऐसा नहीं होगा. अस्पताल से वापस मरीज को भेजने वाले पारा कर्मियों व चिकित्सकों पर जांच के बाद तुरंत कार्रवाई की जायेगी. डॉ रानी ओपीडी, दवा स्टॉक, जांच घर, मरीजों की स्थिति की जांच करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें