बोकारो : सेवा भारतीय बोकारो महानगर के स्वयं सहायता समूहों (वैभवश्री) का वार्षिक समारोह सह सहभोज सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर 3/सी में रविवार को हुआ. शुभारंभ मुख्य अतिथि सतीश चंद्रा, एसडीओ-चास, माया सिंह सिसोदिया-उत्तर पूर्व क्षेत्र (बिहार-झारखंड) की वैभवश्री संयोजिका, प्रांतीय उपाध्यक्ष शिव हरि बंका व सेवा भारती बोकारो महानगर अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया.
अतिथियों का परिचय व स्वागत पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्र व बैज लगाकर किया गया. स्वागत गान सहेली महिला मंडल कश्मीर कॉलोनी सेक्टर-9 ने प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की ओर से लघु नाटिका ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का मंचन, एकल भाव नृत्य, समूह भाव नृत्य प्रस्तुत किया गया.
मुख्य अतिथि श्री चन्द्रा जी ने सेवा भारती को सहयोग करने का आश्वासन दिया. विनोद कुमार सिंह, नाबार्ड-जिला प्रमुख ने स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को नाबार्ड से मिलने वाली सुविधाओं को अपने प्रयास से दिलवाने का आश्वासन दिया.