बोकारो : बोकारो के नये उपायुक्त डाॅ शैलेश कुमार चैरसिया ने शुक्रवार को निवर्तमान डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल से पदभार ग्रहण किया. नये उपायुक्त डॉ चौरसिया ने पदभार लेने के बाद जिले के पदाधिकारियों व कर्मचारियों को जिले के विकास में किये जाने वाली कार्यों की गति में निरंतरता बनाये रखने का निर्देश दिया.
कहा : बोकारो की जनता का विश्वास जीतने के लिए प्रशासन पूरा प्रयास करेगा. बोकारो जिले ने विकास के मामले में पूर्व से ही कई कीर्तिमान स्थापित किया है. उन्होंने निवर्तमान डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल की प्रशंसा की. साथ ही कहा : सभी कार्यालय एक परिवार की तरह हैं, इस परिवार को चलाने के लिए उन्हें सबके सहयोग की अपेक्षा है.
इस दौरान उप विकास आयुक्त रवि रंजन मिश्रा, सचिव बियाडा मनोज जायसवाल, अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, निदेशक डीपीएलआर एसएन उपाध्याय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी पवन कुमार मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी चास सतीश चंद्रा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी जेम्स सुरीन, जिला योजना पदाधिकारी पीवीएन सिंह कार्यपालक पदाधिकारी चास नगर निगम जेपी यादव, जिला कोषागार पदाधिकारी नवनीत निश्चल सहित पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.