बोकारो: झारखंड के बोकारो में शुक्रवार सुबह एक वेगनआर कार के ड्राइवर ने पोल में टक्कर मार दी. टक्कर इतना जोरदार था कि कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही जान चली गयी. जानकारी के अनुसार कार में चार लोग सवार थे. हादसे में अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.
बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी 10वीं कक्षा के छात्र थे जो ट्यूशन पढने जा रहे थे.
पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से दोनो घायलों को बेहतर इलाज के लिए बीजीएच भेजा गया है. मृतक बोकारो के चास व सेक्टर-2 के निवासी बताये जा रहे हैं.
मृतक
अमन कुमार झा, राय चौक , सेक्टर- 8
अभिमंन्यु सिंह, चीरा चास वास्तु विहार
घायल
श्रीचलाल, ओम पीयूष, व पर्ववल पीयूष