23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TVNL के एमडी की पहल पर तेनुघाट पावर प्लांट में ठेका मजदूरों की हड़ताल समाप्त

ललपनिया : तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड (टीवीएनएल) के प्रबंध निदेशक (एमडी) की पहल पर तेनुघाट पावर प्लांट में ठेका ब्रेक मेंटनेंस मजदूरों की पारिश्रमिक बढ़ाये जाने की मांग को लेकर झारखंड जेनरल कामगार यूनियन के बैनर टीटीपीएस ललपनिया में आयोजित हड़ताल बुधवार को समाप्त हो गयी. कामगारों की इस हड़ताल को लेकर ललपनिया के टीटीपीएस […]

ललपनिया : तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड (टीवीएनएल) के प्रबंध निदेशक (एमडी) की पहल पर तेनुघाट पावर प्लांट में ठेका ब्रेक मेंटनेंस मजदूरों की पारिश्रमिक बढ़ाये जाने की मांग को लेकर झारखंड जेनरल कामगार यूनियन के बैनर टीटीपीएस ललपनिया में आयोजित हड़ताल बुधवार को समाप्त हो गयी. कामगारों की इस हड़ताल को लेकर ललपनिया के टीटीपीएस के ललपनिया परिसर में स्थानीय थाना प्रभारी, यूनियन के प्रतिनिधियों और संवेदकों के बीच एक वार्ता भी की गयी, जिसमें टीवीएनएल के प्रबंध निदेशक (एमडी) के हस्तक्षेप के बाद हड़ताल को वापस लेने का फैसला किया गया.

इसे भी पढ़ें : रांची : तेनुघाट की यूनिट नंबर-2 से शुरू हो नहीं पाया उत्पादन

दरअसल, हड़ताल की वजह से पैदा होती गंभीर स्थिति के मद्देनजर तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड (टीवीएनएल) के एमडी ने ठेकेदारों को सख्त निर्देश देते हुए ठेका मजदूरों के पारिश्रमिक बढ़ाने और मजदूरों को काम पर लौटने का निर्देश दिया था, ताकि परियोजना से बिजली उत्पादन के काम में रुकावट की स्थिति न बनी रहे. इस दौरान उन्होंने हड़ताल जारी रहने की स्थिति में संवेदकों के साथ सख्ती से निपटने की भी बात कही थी.

झारखंड जेनरल कामगार यूनियन के अध्यक्ष निखिल सोरेन और महामंत्री महेश मरांडी ने बताया कि बुधवार की वार्ता में सभी मजदूर हेल्पर का पारिश्रमिक 1500 रुपये और टेक्नीशियन का पारिश्रमिक 750 रुपये प्रति महीने बढ़ाये जाने पर सहमति बनी है. ये बढ़ी हुई राशि का भुगतान जनवरी से ही करने का फैसला किया गया है और पिछले चार महीने की बकाया मजदूरी आगामी पांच फरवरी के अंदर भुगतान कर दिया जायेगा.

हड़ताल समाप्त होने पर यूनियन की बैठक में यूनियन के अध्यक्ष निखिल सोरेन और महामंत्री महेश मरांडी ने मजदूरों से एकता बनाये रखने की अपील भी की है, ताकि आगे भी मजदूरों के मजदूरों के मुद्दों पर आंदोलन किया जा सके. हड़ताल मे टीवीएनएल के एमडी द्वारा मजदूर समस्याओं के पहल पर किये गये सार्थक प्रयास को लेकर यूनियन की ओर से एमडी को बधाई दी गयी. उन्हीं की पहल पर थाना प्रभारी ने वार्ता की मध्यस्थता कर मजदूरों की हड़ताल वापस कराने में अपनी अहम भूमिका निभायी है.

बैठक में यूनियन अध्यक्ष निखिल सोरेन और महामंत्री महेश मरांडी के अलावा, उपाध्यक्ष राजू मरांडी, सचिव कृष्णा मरांडी, इंदु हासा पूर्ति, संजय मरांडी, शानू टुडू,श्रावण किस्कु, इरफान अंसारी, हकीमुद्दीन, विनोद गोप, विनोद मरांडी, विनोद सोरेन, बिरालाल मरांडी, गुलाब ठाकुर, महेश साव, किस्तों, देवलाल महतो, नारंयांन महतो, गोबिंद हांसदा, मैनो देवी, सुनीता देवी, रेशमी कुमारी, सुगमति देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें