बोकारो : सेक्टर एक सी, आवास संख्या 1166 निवासी अभियंता दुर्गेश कुमार के पुत्र का अपहरण कर फिरौती वसूलने के मामले में स्थानीय न्यायालय ने दो मुजरिमों को मंगलवार को दोषी करार दिया है. स्थानीय न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम रंजीत कुमार ने पश्चिम बंगाल के ग्राम सिद्यी, जिला पुरूलिया निवासी महादेव गोप व सेक्टर एक सी निवासी धीरज ठाकुर को इस मामले में दोषी करार दिया है. सजा 31 जनवरी को सुनायी जायेगी. सरकार की तरफ से अपर लोक अभियोजक एसके झा ने अदालत में पक्ष रखा. यह मामला सेशन ट्रायल संख्या 277/15 व बीएस सिटी थाना कांड संख्या 74/15 के तहत चल रहा है.
Advertisement
छात्र का अपहरण कर फिरौती वसूलने वाले दोषी करार
बोकारो : सेक्टर एक सी, आवास संख्या 1166 निवासी अभियंता दुर्गेश कुमार के पुत्र का अपहरण कर फिरौती वसूलने के मामले में स्थानीय न्यायालय ने दो मुजरिमों को मंगलवार को दोषी करार दिया है. स्थानीय न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम रंजीत कुमार ने पश्चिम बंगाल के ग्राम सिद्यी, जिला पुरूलिया निवासी महादेव […]
ऐसे हुआ था अपहरण : श्री कुमार सड़क निर्माण करने वाली एक निजी कंपनी में अभियंता और उनकी पत्नी बिहार के जिला औरंगाबाद स्थित सरकारी कॉलेज में लेक्चरर हैं. उनका पुत्र शशांक उर्फ राजा सिटी सेंटर स्थित एक कोचिंग संस्थान में इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था. अपहरण में शामिल धीरज ठाकुर के पुत्र के साथ शशांक की अच्छी दोस्ती थी. इसका फायदा उठाकर धीरज ने राजा के अपहरण की योजना बनायी. राजा को अपने झांसा में लिया.
21 फरवरी 2015 को धीरज के कहने पर राजा ने कोचिंग जाने के दौरान उसे अपनी स्कूटी से चास ले गया. गरगा पुल पार करने के बाद धीरज ने राजा को बहला-फुसला कर पुरूलिया के सिद्यी गांव अपने दोस्त महादेव गोप के घर ले गया. इसके बाद धीरज ने राजा से मोबाइल फोन लेकर उसके पिता को फोन कर बताया कि उनके पुत्र का अपहरण कर लिया गया है. तीन घंटा के अंदर अगर सात लाख रुपया नहीं मिला तो राजा की हत्या कर दी जायेगी.
1.80 लाख रुपये की दी गयी थीफिरौती : राजा के पिता उस समय वर्धमान स्थित अपने साइट पर थे. पैसे के जुगाड़ के लिए राजा के पिता ने समय बढ़ाने का आग्रह किया, लेकिन अपहरणकर्ताओं ने फोन काट दिया. राजा के पिता ने अपनी पत्नी को फोन कर पैसे का जुगाड़ करने को कहा. किसी तरह 1.80 लाख रुपया जुगाड़ किया गया.
इसके बाद अपहरणकर्ताओं के बताये अनुसार पुरुलिया बॉर्डर के निकट काशी झरिया बोर्ड के पास पैसों से बैग रख दिया. थोड़ी देर में दो युवक चेहरा ढंक कर आये और पैसाें से भरा बैग ले गये. इसके बाद रात तीन बजे राजा को अपहरणकर्ताओं ने एडीएम बिल्डिंग बोकारो के पास छोड़ दिया था. इसके बाद श्री कुमार ने ने स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज कर पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया था. विगत चार वर्षों से दोनों अपहरणकर्ता इस मामले में चास जेल में बंद हैं.
कल सुनायी जायेगी सजा
सेक्टर एक सी का रहने वाला है धीरज ठाकुर और पुरुलिया का है महादेव गोप
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement