Advertisement
बोकारो : एक लाख का इनामी नक्सली बिहारी गिरफ्तार
बोकारो : बोकारो पुलिस व सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में एक लाख का इनामी कुख्यात नक्सली बिहारी मांझी को गिरफ्तार किया गया है. उक्त जानकारी सोमवार को एसपी कार्तिक एस ने दी. उन्होंने बताया : जिले के जगेश्वर बिहार थाना क्षेत्र से इनामी नक्सली की गिरफ्तारी हुई है. वह टूटी झरना व पिंडरा सड़क निर्माण […]
बोकारो : बोकारो पुलिस व सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में एक लाख का इनामी कुख्यात नक्सली बिहारी मांझी को गिरफ्तार किया गया है. उक्त जानकारी सोमवार को एसपी कार्तिक एस ने दी. उन्होंने बताया : जिले के जगेश्वर बिहार थाना क्षेत्र से इनामी नक्सली की गिरफ्तारी हुई है.
वह टूटी झरना व पिंडरा सड़क निर्माण में लेवी वसूलने आया था. गिरफ्तार नक्सली बिहारी मांझी मिथलेश महतो उर्फ दुर्योधन व संतोष महतो के दस्ते का सक्रिय सदस्य है. इसके विरुद्ध बेरमो अनुमंडल के विभिन्न थानों में 14 कांड दर्ज हैं. पुलिस के लिए लंबे समय से यह सिरदर्द बना हुआ था.
बिहारी पर लेवी वसूलने का आरोप रहा है. इस दौरान सीआरपीएफ के 26वीं वाहिनी के कमांडेंट अखिलेश कुमार आदि मौजूद थे. बिहारी मांझी पर झुमरा स्थित सीआरपीएफ कैंप पर हमला, गोमिया के विरछेर डेरा में जेसीबी में आग लगाने, झुमरा के अमन व बलथरवा में पुलिस पार्टी पर हमला सहित कई मामले दर्ज हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement