चंदनकियारी : अगलगी से पीड़ित प्रखंड के बाटविनोर गांव निवासी मिहिर चंद्र महतो को आठ वर्षों के लंबे इंतजार के बाद सोमवार को आपदा प्रबंधन राहत कोष से मुआवजा का चेक मिला. प्रखंड विकास पदाधिकारी रवींद्र कुमार गुप्ता व मंत्री प्रतिनिधि बिनोद गोराई ने मुआवजा राशि एक लाख 65 हजार रुपये का चेक प्रदान किया.
गौरतलब हो कि 30 मई 2010 में पीड़ित के घर जल कर राख हो गया था साथ ही आग की चपेट में उसकी पत्नी राखी देवी की मृत्यु हो गई थी. घटना के बाद पीड़ित ने अंचल कार्यालय में इसकी लिखित आवेदन देकर मुआवजा की मांग की थी. आठ वर्षों तक अंचल कार्यालय का चक्कर काटने के बाद मंत्री अमर कुमार बाउरी के प्रयास से मुआवजा मिला.