9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : पीएम आवास में गड़बड़ी का मामला : डीडीसी ने की कार्रवाई की अनुशंसा, मुखिया समेत पांच पर गिरेगी गाज

बोकारो : प्रधानमंत्री आवास योजना में लगातार गड़बड़ी सामने आ रही है. गोमिया प्रखंड के होसिर (पश्चिम) पंचायत में संपन्न व्यक्ति व पूर्व से दूसरे आवास योजना का लाभ लेने वालों को पति या पत्नी के नाम पर पुन: योजना का लाभ देने का मामला सामने आया है. जांच में गड़बड़ी का मामला सही पाये […]

बोकारो : प्रधानमंत्री आवास योजना में लगातार गड़बड़ी सामने आ रही है. गोमिया प्रखंड के होसिर (पश्चिम) पंचायत में संपन्न व्यक्ति व पूर्व से दूसरे आवास योजना का लाभ लेने वालों को पति या पत्नी के नाम पर पुन: योजना का लाभ देने का मामला सामने आया है. जांच में गड़बड़ी का मामला सही पाये जाने पर डीडीसी रवि रंजन मिश्रा ने कार्रवाई की अनुशंसा कर दी है.
डीडीसी ने इस मामले में होसिर (पश्चिम) पंचायत के मुखिया की वित्तीय अधिकार जब्त करने, 12 प्रतिशत ब्याज के साथ समतुल्य राशि की वसूली करने, पंचायत सेवक पर विभागीय कार्रवाई शुरू करने व पदमुक्त करने की अनुशंसा की है. वहीं प्रखंड के संबंधित सहायक, कंप्यूटर ऑपरेटर से स्पष्टीकरण मांगा गया है. उनके विरुद्ध कार्रवाई के पूर्व बीडीओ से मंतव्य मांगा गया है.
प्रखंड के सहायक व कंप्यूटर ऑपरेटर को शो-कॉज
होसिर (पश्चिम) पंचायत के रामदेव रविदास ने आठ नंवबर 2018 को पीएम आवास में गलत लाभुकों को योजना का लाभ दिये जाने की शिकायत की. डीडीसी रवि रंजन मिश्रा, गोमिया बीडीओ व ग्रामीण विकास के परियोजना पदाधिकारी ने मामले की जांच की. जांच में पाया गया कि आशा देवी, पति लाल देव साव को मार्बल युक्त पक्का मकान रहने के बावजूद उन्हें पीएम आवास (ग्रामीण) योजना का लाभ दिया गया.
राजेश्वर साव व भोला साव, जो आपस में पिता-पुत्र हैं, दोनों को योजना का लाभ मिला. हेमलाल केवट जिन्हें 2008-09 में मछुआरा आवास का लाभ दिया गया था. उन्हें 2017-18 में पीएम आवास का लाभ दिया गया. मीना देवी पति द्वारका साव, जिन्हें पूर्व में इंदिरा आवास का लाभ दिया गया था.
पुन: उनके पति द्वारका साव को योजना का लाभ दिया गया. परनी देवी, पति चांदो साव को पूर्व में इंदिरा आवास (नक्सल) मिला था. पुन: उन्हें पीएम आवास योजना का लाभ दिया गया है. रामप्रसाद साव को पक्का मकान रहने के बाद भी योजना का लाभ दिया गया.
होसिर (पश्चिम) पंचायत में संपन्न व्यक्ति व पूर्व से दूसरे आवास योजना का लाभ लेने वालों को पुन: योजना का लाभ देने की शिकायत मिली थी. शिकायत की जांच की गयी. शिकायत सही पाया गया है. इस मामले में मुखिया समेत अन्य पर कार्रवाई की जा रही है.
रवि रंजन मिश्रा, डीडीसी,बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें