Advertisement
बोकारो : ठंड में बढ़ गयी कनकनी, कब बंटेगा कंबल !
बोकारो : ठंड अमीरों के लिए सुहावन व गरीबों के लिए आफत माना जाता है. शाॅल, स्वेटर व कंबल के इंतजाम में गरीबों को मशक्कत करनी पड़ती है. ऐसे में सरकार की ओर से गरीबों के लिए कंबल की व्यवस्था की जाती है. सोमवार की बारिश ने पारा और गिरा दिया है. लेकिन, लगता है […]
बोकारो : ठंड अमीरों के लिए सुहावन व गरीबों के लिए आफत माना जाता है. शाॅल, स्वेटर व कंबल के इंतजाम में गरीबों को मशक्कत करनी पड़ती है. ऐसे में सरकार की ओर से गरीबों के लिए कंबल की व्यवस्था की जाती है. सोमवार की बारिश ने पारा और गिरा दिया है. लेकिन, लगता है इस साल सरकार की नजर में अब तक ठंड की शुरुआत नहीं हुई है.
क्योंकि अभी तक जिला प्रशासन की ओर से कंबल वितरण कार्यक्रम शुरू नहीं किया गया है. प्रचंड ठंड के बाद भी कंबल वितरण नहीं होना, गरीबों के प्रति सरकार के रवैया को दिखाता है.
पिछले साल के सरकारी दर्द से इस साल गरीबों को परेशानी
माना जा रहा है कि कंबल वितरण में देरी की वजह पिछले साल झारक्राफ्ट की ओर से बनाया गया फर्जी दस्तावेज है. साथ ही कंबल वितरण संबंधी विभाग के बदलाव के कारण भी देरी हुई है.
पिछले साल सामाजिक सुरक्षा विभाग ने कंबल जरूरतमंदों के बीच बांटा था. जबकि इस साल जिम्मेदारी श्रम विभाग का दी गयी है. कारण चाहे जो भी रहा हो, ठंड ने गरीबों की परेशानी बढ़ा दी है.
हो गया टेंडर, पर वितरण का इंतजार
कंबल वितरण संबंधी टेंडर सोमवार को फाइनल हो गया. बालूमाथ (लातेहार) के कमला स्टोर को टेंडर दिया गया है. 63 हजार से अधिक कंबल बोकारो में वितरित किया जायेगा. इस बार कंबल की क्वालिटी पर विशेष ध्यान दिया गया है.
श्रम विभाग के अधिकारी की माने तो धुलाने के बाद भी कंबल का वजन 2.3 किलो से ज्यादा है. कंबल का टेंडर जरूर हो गया है, लेकिन इसे प्राप्त करने के लिए जरूरत मंद को दो सप्ताह तक इंतजार करना पड़ सकता है.
कंबल को ब्लॉक स्तर तक पहुंचाया जायेगा. इसके बाद जनप्रतिनिधि द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर वितरण होगा. विभाग के अधिकारियों की माने तो इस प्रक्रिया में कुछ दिन का समय लग सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement