Advertisement
बरोरा : ढुलू को धमकाने वाला आरा से हुआ गिरफ्तार
बरोरा : बाघमारा विधायक ढुलू महतो को सोशल मीडिया के माध्यम से गोली मारने की धमकी देने वाले युवक अभिषेक सिंह उर्फ बिट्टू को बरोरा पुलिस ने आरा से गिरफ्तार कर लिया है. विधायक ने दो दिन पूर्व बरोरा पुलिस से धमकी देने की शिकायत की थी. पुलिस उसे रविवार को पूछताछ के लिए बरोरा […]
बरोरा : बाघमारा विधायक ढुलू महतो को सोशल मीडिया के माध्यम से गोली मारने की धमकी देने वाले युवक अभिषेक सिंह उर्फ बिट्टू को बरोरा पुलिस ने आरा से गिरफ्तार कर लिया है. विधायक ने दो दिन पूर्व बरोरा पुलिस से धमकी देने की शिकायत की थी. पुलिस उसे रविवार को पूछताछ के लिए बरोरा थाना लायी. युवक ने पूछताछ में धमकी देने की बात स्वीकार कर ली.
जिस मोबाइल से विधायक को धमकी भरा पोस्ट किया गया, उसे भी जब्त कर लिया गया है. बरोरा थानेदार गजेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि फेसबुक पर अपलोड एक वीडियो पर अभिषेक सिंह ने विधायक ढुलू महतो के विरुद्ध अभद्र कमेंट किया था. उसने लिखा था कि नहीं सुधरेगा तो गोली खायेगा. इसके बाद विधायक ने बरोरा पुलिस से शिकायत की.
कौन है आरोपी
पुलिस गिरफ्त में आया अभिषेक सिंह उर्फ बिट्टू कांग्रेस नेता रणविजय सिंह के कर्मचारी का भाई बताया जा रहा है. पहले वह आउटसोर्सिंग कंपनी में काम करता था. अभी वह आरा में किसी बाइक के शो-रूम में काम कर रहा था. पुलिस की स्पेशल टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर अभिषेक को आरा से पकड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement