14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोमिया : ”बाल विवाह मुक्त झारखंड” पखवाड़ा कार्यक्रम पर छात्राओं ने निकाली साइकिल रैली

गोमिया : गोमिया प्रखंड के ग्राम बगिया टोला (पंचायत होसिर पश्चिमी) में छात्र-छात्राओं के द्वारा बाल विवाह मुक्त झारखंड पखवाड़ा 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलने वाले कार्यक्रम के तहत जागरुकता साईकिल रैली निकाली गयी. साइकिल रैली कई टोला मुहल्लों में भ्रमण कर लोगो को बाल विवाह मुक्त झारखण्ड प्रदेश बनाना कार्यक्रम पर जागरुक […]

गोमिया : गोमिया प्रखंड के ग्राम बगिया टोला (पंचायत होसिर पश्चिमी) में छात्र-छात्राओं के द्वारा बाल विवाह मुक्त झारखंड पखवाड़ा 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलने वाले कार्यक्रम के तहत जागरुकता साईकिल रैली निकाली गयी. साइकिल रैली कई टोला मुहल्लों में भ्रमण कर लोगो को बाल विवाह मुक्त झारखण्ड प्रदेश बनाना कार्यक्रम पर जागरुक किया जा रहा था. रैली में छात्राओं के द्वारा नारा लगाया जा रहा था.

ये भी पढ़ें… बोकारो जिले की अन्‍य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें….

बाल विवाह मुक्त झारखण्ड प्रदेश बनाना है, घर परिवार से मिलकर माता बहनों को बताना है, बाल विवाह कर बेटी का मत करो अपमान, बेटा-बेटी एक समान, बेटी को सुखमय जीवन जीने का अधिकार दो, बाल विवाह का बहिष्कार करो, बाल विवाह नरक समान, बाल विवाह कर बेटियो का ना करो अपमान आदि कई नारे लगाये गये.

उक्त कार्यक्रम ग्रामीण विकास केंद्र पटना बिहार-झारखण्ड की ओर से एवं मैत्री नेटवर्क के सौजन्य से आयोजित किया गया था. कार्यक्रम की अध्‍यक्षता समाजसेवी सावित्री देवी ने की. बोकारो जिला संयोजिका राजकुमारी देवी ने सभी का स्वागत किया. रैली में ग्रामीण बच्चे, बच्चियां, पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें