– ऊपरघाट: रसबेड़वा जंगल में अवैध कोयला उत्खनन के दौरान हुई घटना
– सुरंग में 10 ग्रामीणों के फंसे होने की चर्चा
प्रतिनिधि, ऊपरघाट
बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड अंतर्गत ऊपरघाट के पलामू पंचायत के रसबेड़वा जंगल में रविवार की रात अवैध कोयला उत्खनन के दौरान सुरंग धंसने से 12 लोगों के दबने की सूचना है. चर्चा है कि अवैध उत्खनन में शामिल लोग घटनास्थल से दो शव लेकर भाग गये. जानकारी के अनुसार सुरंग में 20-25 ग्रामीण कोयला काटने घुसे थे.
इसी दौरान रात लगभग 11 बजे सुरंग अचानक धंस गयी और 12 लोग दब गये. इसमें अधिकतर लोग तुपकाडीह और चलकरी के रहने वाले हैं. घटना के बाद स्थानीय पुलिस घटना स्थल पहुंच कर जांच पड़ताल की. पुलिस ने कुछ बताने से इंकार किया है.
घटना की जानकारी नहीं : इंस्पेक्टर
इस संबंध में पूछे जाने पर बेरमो सर्किल इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है. अगर क्षेत्र में ऐसी घटना घटी है तो कार्रवाई की जायेगी. वहीं गांधीनगर थाना प्रभारी आरबी सिंह का कहना है कि घटना इस थाना क्षेत्र की नहीं है.