23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान व मतगणना कर्मियों का भी प्रशिक्षण कराने का निर्देश

बोकारो : डीडीसी रवि रंजन मिश्रा ने शनिवार को त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2018 की तैयारियों को लेकर अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. कहा : त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन की नाम निर्देशन की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गयी है, जो 30 नवंबर तक चलेगी. उन्होंने […]

बोकारो : डीडीसी रवि रंजन मिश्रा ने शनिवार को त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2018 की तैयारियों को लेकर अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. कहा : त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन की नाम निर्देशन की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गयी है, जो 30 नवंबर तक चलेगी.
उन्होंने कार्मिक कोषांग प्रभारी को मतदान कर्मियों की संख्या व रेंडमाइजेशन कराने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रशिक्षण कोषांग को मतदान कर्मियों के दो प्रशिक्षण व मतगणना कर्मियों का भी प्रशिक्षण कराने का निर्देश दिया. मत पत्र व पेपरसील कोषांग, सामग्री कोषांग को तैयार रहने का निर्देश दिया गया. वाहन कोषांग को जरूरी वाहनों की व्यवस्था करने व आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने के मामले में सजग रहने को कहा गया.
मीडिया कोषांग को आदर्श आचार संहिता से संबंधित प्रचार-प्रसार तथा सार्वजनिक सभाओं की वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया. बैठक में निदेशक डीपीएलआर एसएन उपाध्याय, निदेशक डीआरडीए संदीप कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी जेम्स सुरीन, जिला कोषागार पदाधिकारी नवनित निश्चल, डीपीआरओ विकास कुमार हेंब्रम, एडीओ एपी त्रिपाठी, सहायक आयुक्त उत्पाद सुनील कुमार चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे.
19 दिसंबर को होगा मतदान
डीडीसी ने कहा : नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा एक दिसंबर को की जायेगी. अभ्यर्थी तीन दिसंबर तक नाम वापसी कर सकते है. चार दिसंबर को निर्वाचन प्रतीक आवंटित किया जायेगा. मतदान की तारीख 19 दिसंबर को होगी. मतगणना 22 दिसंबर को होगी.
जिला में 86 पदों के लिए त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव
डीडीसी ने कहा : बोकारो में कुल 86 पदों के लिए त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव में निर्वाचन किया जायेगा. इसमें पंचायत समिति के पांच, मुखिया के दो तथा वार्ड सदस्यों के 79 पद शामिल हैं. उन्होंने बताया : पंचायत समिति सदस्य के लिए एसडीओ को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है.
मुखिया पद के लिए सीओ व वार्ड सदस्यों के लिए बीडीओ को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. पंचायत समिति सदस्य के लिए लोधी, होसिर पूर्वी, रितुडीह, खमारबेंदी पंचायतों में चुनाव होना है. वहीं मुखिया पद के लिए नावाडीह प्रखंड के गोनियाटो व चास प्रखंड के घटियाली पूर्वी में चुनाव होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें