30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

249 में से 200 पंचायतों में मनरेगा का काम ठप, जिला प्रशासन ने की है वैकल्पिक व्यवस्था

बोकारो : आंदोलन से जिला शिक्षा व्यवस्था और मध्याह्न भोजन के साथ विकास के कार्य ठप हो गये हैं. जिले के 249 में से 200 पंचायतों में मनरेगा से चलने वाली योजनाएं बंद हो गयी है. मजदूरों में मजदूरी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. जिला प्रशासन ने पारा शिक्षकों की हड़ताल से निबटने के […]

बोकारो : आंदोलन से जिला शिक्षा व्यवस्था और मध्याह्न भोजन के साथ विकास के कार्य ठप हो गये हैं. जिले के 249 में से 200 पंचायतों में मनरेगा से चलने वाली योजनाएं बंद हो गयी है. मजदूरों में मजदूरी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. जिला प्रशासन ने पारा शिक्षकों की हड़ताल से निबटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की है.
डीडीसी रवि रंजन मिश्रा ने सभी बीडीओ को प्रखंड व पंचायत में कार्यरत पंचायत सेवक, जन सेवक व अन्य कर्मी व 14वें वित्त अंतर्गत कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर को मनरेगा की योजनाओं को संचालित करने का निर्देश दिया है. बताते चलें कि मनरेगा के बीपीओ, कंप्यूटर ऑपरेटर, जेइ रोजगार सेवक आदि लगभग 200 कर्मी 16 नवंबर से हड़ताल पर हैं.
मनरेगा कर्मियों की हड़ताल जारी
बोकारो. झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के आह्वान पर मनरेगा कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार को चौथे दिन भी जारी रही. कर्मियों ने समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. वहीं मनरेगा कर्मियों के मांगों का समर्थन बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी ने किया और आंदोलन में हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया.
मौके पर जिलाध्यक्ष सैयद नन्हे परवेज, राकेश कुमार, शम्स तबरेज, प्रबोध ख्वास, अजय कुमार झा, सुनील दास, लालचंद महतो, नागेश्वरलाल साव, चंद्रदीप साव, खुर्शीद आलम, कपिल रविदास, मो अताउल्लाह, जगबंधु रविदास, राजकुमार प्रसाद, शमीम अंसारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें