Advertisement
आज लाभुकों के बीच परिसंपत्ति व नियुक्ति पत्रों का होगा वितरण
बोकारो : झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को बोकारो जिले में कई कार्यक्रम होंगे. सुबह नौ बजे नया मोड़ स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर डीसी, डीडीसी समेत अन्य पदाधिकारी माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद 10 बजे से सेक्टर-पांच स्थित बोकारो क्लब में लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों व नियुक्ति पत्र का वितरण […]
बोकारो : झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को बोकारो जिले में कई कार्यक्रम होंगे. सुबह नौ बजे नया मोड़ स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर डीसी, डीडीसी समेत अन्य पदाधिकारी माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद 10 बजे से सेक्टर-पांच स्थित बोकारो क्लब में लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों व नियुक्ति पत्र का वितरण किया जायेगा. डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने बुधवार को कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा गोपनीय कार्यालय में की.
उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस को इस वर्ष युवा झारखंड के रूप में मनाया जा रहा है. इस उपलक्ष्य में बोकारो जिला में विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति व नियुक्ति पत्रों का वितरण किया जायेगा. 90 जल सहियाओं को यूनिफार्म की साड़ी दी जायेगी. जेएसएलपीएस की महिला स्वयं सहायता समूहों के बीच चेक का वितरण भी किया जायेगा.
पांच लाभुकों को सोलर लाइट प्रदान दिया जायेगा. बैठक में डीडीसी रवि रंजन मिश्रा, डीपीएलआर निदेशक एसएन उपाध्याय, जिला योजना पदाधिकारी पीबीएन सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक दिलीप मजूमदार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकाश कुमार हेंब्रम, वरीय लेखा पदाधिकारी मनरेगा पंकज दुबे सहित अन्य उपस्थित थे.
कृषि विभाग देगा 10 पंप सेट
डीसी ने कहा कि जिले में 12 लाभुकों को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और पांच को लक्ष्मी लाडली योजना के तहत नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट दिया जायेगा. जिला कृषि कार्यालय की ओर से 10 पंपसेट व 30 स्वाइल हेल्थ कार्ड का वितरण लाभुकों के बीच किया जायेगा. जिला अग्रणी बैंक कार्यालय की ओर से 30 लाभुकों को किसान क्रेडिट कार्ड व पीएमइजीपी के 28 लाभुकों को ऋण वितरण किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement