Advertisement
खैराचातर : कुआं में मिली लापता युवक की लाश
कसमार : कसमार थाना क्षेत्र के खैराचातर महावीर चौक के पास एक पान गुमटी के पीछे कुआं में शनिवार की सुबह एक लाश बरामद हुई. मृतक की शिनाख्त खैराचातर निवासी राधागोविंद जायसवाल के पुत्र रवि जायसवाल (35 वर्ष) के रूप में हुई. रवि 18 अक्तूबर को शाम करीब सात बजे पेट्रोल लेने और कपड़ा सिलाने […]
कसमार : कसमार थाना क्षेत्र के खैराचातर महावीर चौक के पास एक पान गुमटी के पीछे कुआं में शनिवार की सुबह एक लाश बरामद हुई. मृतक की शिनाख्त खैराचातर निवासी राधागोविंद जायसवाल के पुत्र रवि जायसवाल (35 वर्ष) के रूप में हुई.
रवि 18 अक्तूबर को शाम करीब सात बजे पेट्रोल लेने और कपड़ा सिलाने की बात कह कर घर से निकला था. इसके बाद वह घर नहीं लौटा. दो दिन तक काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला. रवि का मोबाइल भी नॉट रिचेबल था. परिजनों ने शुक्रवार को उसकी गुमशुदगी की लिखित सूचना कसमार थाना में दी थी. शनिवार की सुबह कुछ महिलाएं कुआं में पानी भरने गयी, तो वहां लाश देखी. सैकड़ों लोग मौके पर जुटे.
सूचना पाकर कसमार थानेदार रंजीत कुमार व एएसआइ केएन पाठक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. मुखिया प्रतिमा देवी, प्रतिनिधि तुलसीदास जायसवाल, पूर्व जिप सदस्य विमल कुमार जायसवाल, पूर्व मुखिया रामसेवक जायसवाल, पूर्व पंसस उपेंद्र जायसवाल आदि की उपस्थिति में शव को कुएं से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया गया. रवि दो भाइयों में छोटा था. घटना को लेकर गांव में शोक की लहर है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement