Advertisement
करंट से बिजली मिस्त्री गंभीर रूप से झुलसा सड़क जाम कर रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ा
चंदनकियारी : चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत बड़ाजोड पंचायत के चंद्रा में रविवार को 11 हजार पोल में कार्य कर रहा बिजली मिस्त्री विजय महतो (20 वर्ष) करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया. बड़ाजोड़ के जोगुआडीह गांव निवासी गिरिधारी महतो का पुत्र है और एक माह पूर्व ही उसकी शादी हुई है. बिजली विभाग के […]
चंदनकियारी : चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत बड़ाजोड पंचायत के चंद्रा में रविवार को 11 हजार पोल में कार्य कर रहा बिजली मिस्त्री विजय महतो (20 वर्ष) करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया. बड़ाजोड़ के जोगुआडीह गांव निवासी गिरिधारी महतो का पुत्र है और एक माह पूर्व ही उसकी शादी हुई है. बिजली विभाग के अधीन टेक्नो कंपनी में कार्यरत विजय दिन करीब 12 बजे बिजली पोल में चढ़ कर काम कर रहा था.
इसी क्रम में चंदनकियारी बिजली सब स्टेशन से लाइन चार्ज कर दिया गया और विजय गंभीर रूप से झुलस गया. आसपास के लोगों ने विभाग को फोन कर लाइन कटवायी. इसके बाद उसे पोल से उतार कर बीजीएच में भर्ती कराया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पूर्व विधायक हारू रजवार के नेतृत्व में सड़क जाम कर दिया.
मौके पर चास एसडीपीओ बहामन टुटी के अलावा बनगड़िया ओपी प्रभारी के सिंह, सियालजोड़ी थाना प्रभारी हरि ओध करमाली, एएसआइ दिनेश सिंह व चंदनकियारी एएसआइ निरंजन नीरज पहुंचे और कर ग्रामीणों को जाम हटाने की अपील की. मगर ग्रामीण बिजली विभाग से लिखित रूप से मुआवजा देने और सब स्टेशन के स्विच मेन पर मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे.
जाम के लगभग सात घंटे बाद पुलिस ने बलपूर्वक जाम हटाया. ग्रामीणों को खदेड़ दिया और पूर्व विधायक को बल पूर्वक रोड से हटाया गया. पुलिस का कहना था कि बार-बार कहे जाने के बाद भी किसी ने लिखित शिकायत नहीं दी. इधर, खबर लिखे जाने तक घायल की स्थिति अत्यंत दयनीय थी. रोड जाम में जेवीएम के कुमार राजेश, झामुमो के उत्तम दास, नरेश रजवार, बड़ाजोड़ के पंसस मनोहर गोप समेत सैकड़ों ग्रामीणों शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement