Advertisement
बोकारो : रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए लोन दें बैंक
बैंकों की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक, उपायुक्त ने दिया निर्देश बोकारो : बैंकों की जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने शनिवार को डीसी कार्यालय कक्ष में शनिवार को की. कहा : सभी बैंक पीएमइजीपी लोन से संबंधित आवेदनों पर 25 अक्तूबर तक स्वीकृति प्रदान करे. जो आवेदन वापस करने […]
बैंकों की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक, उपायुक्त ने दिया निर्देश
बोकारो : बैंकों की जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने शनिवार को डीसी कार्यालय कक्ष में शनिवार को की. कहा : सभी बैंक पीएमइजीपी लोन से संबंधित आवेदनों पर 25 अक्तूबर तक स्वीकृति प्रदान करे. जो आवेदन वापस करने है. उन्हें सटीक कारणों के साथ वापस करें.
जांच में कुछ गलत पाया गया, तो उक्त बैंक शाखा के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी. रोजगार के अवसर को बढ़ाने के लिए इस तरह का ऋण बैंकों को अवश्य देना चाहिए. बैंकों द्वारा पीएमइजीपी लोन पर उदासीनता दिखाई जा रही है. डीसी ने वितीय वर्ष 2017-18 की विभिन्न सरकारी योजनाओं, ऋण जमानुपात की समीक्षा की. बैंकों की असंतोषजनक प्रगति पर रोष जताया. ऋण प्रवाह बढ़ाने का निर्देश दिया गया. उन्होंने मुद्रा लोन, शिक्षा लोन, कृषि लोन आदि की भी समीक्षा की. समीक्षा बैठक में डीसीसी रवि रंजन मिश्रा, निदेशक डीआरडीए संदीप कुमार, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक अशर्फी पासवान, दिलीप कुमार मजुमदार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement