17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : क्षमता बढ़ाएं, आपूर्ति तंत्र को और सशक्त करने की जरूरत : अनिल

सेल अध्यक्ष ने विपणन और खनन समूहों से किया संवाद बोकारो : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने सेल के देश भर में स्थित संयंत्रों व इकाइयों के कार्मिकों के साथ बड़े पैमाने पर जारी अपने चरणबद्ध संवाद की अगली कड़ी में शनिवार को कोलकाता में विपणन और कच्चा […]

सेल अध्यक्ष ने विपणन और खनन समूहों से किया संवाद
बोकारो : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने सेल के देश भर में स्थित संयंत्रों व इकाइयों के कार्मिकों के साथ बड़े पैमाने पर जारी अपने चरणबद्ध संवाद की अगली कड़ी में शनिवार को कोलकाता में विपणन और कच्चा माल प्रभाग की टीमों से मुलाकात की. घरेलू इस्पात क्षेत्र में उभार की अच्छी संभावनाओं को देखते हुए श्री चौधरी ने कहा : इस्पात बाजार अनुकूल है, लेकिन साथ ही बेहद प्रतिस्पर्धी भी है. इसलिए हमें बाजार में अपनी हिस्सेदारी को बनाये रखने और उसमें बढ़ोतरी करने के लिए जरूरी है कि हम अपनी क्षमताओं को बढ़ाएं व आपूर्ति तंत्र को और सशक्त करें.
श्री चौधरी ने कहा : कोई भी प्रक्रिया लागू करते समय हमें यह ध्यान रखना है कि वह छोटे या बड़े सभी ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करने वाली हो. इसके लिए एक लचीला और मजबूत संगठनात्मक ढांचा आज की जरूरत है.
हममें से प्रत्येक को इसे विकसित करने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए. सेल अध्यक्ष ने भारतीय रेल की जरूरतों को पूरा करने की प्रतिबद्धता पर जोर दिया. कहा : घरेलू इस्पात बाजार की आवश्यकताओं का विकास हो रहा है. घरेलू इस्पात खपत को बढ़ाने पर तवज्जो देने के साथ इस्पात उपभोग के नये रास्ते खुल रहे हैं. इससे इस्पात की मांग में बढ़ोतरी होगी. ग्रामीण और खुदरा क्षेत्रों जैसे कम खपत वाले बाजारों में भी इस्पात की मांग बढ़ेगी संवाद कार्यक्रमों में श्री चौधरी के साथ निदेशक (वाणिज्यिक) सोमा मंडल और निदेशक (तकनीकी) एचएन राय भी थे. सेल के विपणन और कच्चा माल प्रभाग समूह के लोग सेल की नयी प्राथमिकताओं और योजनाओं को लेकर उत्साहित थे. श्री चौधरी ने अपने इस चरणबद्ध संवाद के क्र म में इससे पहले भिलाई संयंत्र का दौरा किया था.
सेल के स्वतंत्र निदेशक डॉ समर सिंह ने बोकारो दौरे के क्रम में शनिवार को आशा-लता केंद्र सेक्टर पांच व बोकारो प्राइवेट आइटीआइ केंद्र का दौरा किया. उन्होंने बीएसएल की सीएसआर गतिविधियों का अवलोकन किया. दिव्यांग बच्चों के लिए उपलब्ध करायी गयी सुविधाओं को देखा और सीएसआर के तहत संस्था को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. बोकारो प्राइवेट आइटीआइ केंद्र के विद्यार्थियों से भी मिले. कौशल विकास की दिशा में बीएसएल के प्रयासों से अवगत हुए. डॉ सिंह दोपहर के बाद बोकारो से विदा हुए. सहायक महाप्रबंधक (सीएसआर) एनए सैफी मौजूद थे.
खदानों का आधुनिकीकरण और स्वच्छतर माइनिंग
श्री चौधरी ने कहा : सेल खदान अपने संयंत्रों की लौह अयस्क आवश्यकताओं को पूरा कर रहे हैं. यह तब और अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है, जब हम अपनी क्षमता बढ़ाने पर फोकस करते हैं. खदानों की आधुनिकीकरण और स्वच्छतर माइनिंग तकनीकों अपनाना अभी भी सेल की प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें