27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand : जमीन कब्जा करने और मारपीट के मामले में विधायक जगरनाथ महतो कोर्ट से बरी

बोकारो : तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी एसके चंद्रा की अदालत ने शनिवार को डुमरी के विधायक जगरनाथ महतो को दुग्दा थाना कांड संख्या 6/08 में समझौता के आधार पर बरी कर दिया. दुग्ध थाना क्षेत्र के बूढ़ीडी स्थित पहाड़ी सिंहकी जमीन पर आदिवासी परिवार ने अपना हक जताया था. आरोप था […]

बोकारो : तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी एसके चंद्रा की अदालत ने शनिवार को डुमरी के विधायक जगरनाथ महतो को दुग्दा थाना कांड संख्या 6/08 में समझौता के आधार पर बरी कर दिया.

दुग्ध थाना क्षेत्र के बूढ़ीडी स्थित पहाड़ी सिंहकी जमीन पर आदिवासी परिवार ने अपना हक जताया था. आरोप था कि गलत ढंग से जमीन को पुरुलिया कोर्ट में अपने नाम करालिया गया. इस मामलेमें आदिवासियों ने विधायक जगरनाथ महतो के नेतृत्व में यहां धरना प्रदर्शन किया था.

इसी दौरान आदिवासी उद्वेलित होकर घर के अंदर घुस गये. जमकर तोड़फोड़ की. हंगामा मचाया. बाद में पुलिस ने मामले को शांत कराया.

घटना के बाद पहाड़ी सिंह के पुत्र जसवंत सिंह ने विधायक जगरनाथ महतो सहित कई आदिवासियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. जसवंत सिंह के पक्ष में बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल आगे आये और विधानसभा में उन्होंने इस मामले को उठाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें