Advertisement
पुलिस लिखे 10 बाइकर्स से वसूला गया जुर्माना, नंबर प्लेट पर पुलिस व प्रेस लिखने पर होगी कार्रवाई
बोकारो : बाइक के नंबर प्लेट पर पुलिस या प्रेस लिखकर चलने पर अब जुर्माना भरना पड़ेगा. इस अभियान की शुरुआत एसपी कार्तिक एस ने बुधवार को सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन से की. एसपी ने पुलिस लाइन में औचक अभियान चलाकर पुलिस व लाल ब्लू रंग की नंबर प्लेट वाले दस वाहन चालकों से […]
बोकारो : बाइक के नंबर प्लेट पर पुलिस या प्रेस लिखकर चलने पर अब जुर्माना भरना पड़ेगा. इस अभियान की शुरुआत एसपी कार्तिक एस ने बुधवार को सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन से की. एसपी ने पुलिस लाइन में औचक अभियान चलाकर पुलिस व लाल ब्लू रंग की नंबर प्लेट वाले दस वाहन चालकों से जुर्माना वसूला. अभियान में ट्रैफिक डीएसपी आनंद ज्योति मिंज व ट्रैफिक पुलिस के जवान मौजूद थे.
ट्रैफिक डीएसपी ने बताया : नंबर प्लेट पर वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के अलावा कुछ भी लिखना मोटर वाहन एक्ट के खिलाफ है. वाहन के आगे व पीछे दोनों नंबर प्लेट पर नियम अनुसार केवल रजिस्ट्रेशन नंबर ही लिखा होना चाहिए. कई लोग अपने वाहन के नंबर प्लेट पर गैर कानूनी तरीके से प्रेस व पुलिस लिखकर या उजला व काला रंग की जगह अन्य चमकीले रंग का इस्तेमाल कर स्टाइलिश नंबर प्लेट लगाये हुए है.
ऐसे लोगों का वाहन जब्त कर जुर्माना वसूला जायेगा. बुधवार को पुलिस लाइन में चले इस अभियान के दौरान दस बाइक चालकों से एक हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया. यह अभियान फिलहाल एक सप्ताह तक जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement