Advertisement
आमसभा में ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा
चास : चास प्रखंड क्षेत्र की पुंडरु पंचायत में मंगलवार को आयोजित ग्राम आम सभा में ग्रामीणों ने पीएम आवास में जरूरतमंदों को लाभ नहीं देने पर जमकर हंगामा किया. पंचायत सेवक हरेंद्र कुमार पर गलत ढंग से पीएम आवास का लाभुक चयन करने का आरोप लगाया. प्रत्येक लाभुकों से पीएम आवास देने के नाम […]
चास : चास प्रखंड क्षेत्र की पुंडरु पंचायत में मंगलवार को आयोजित ग्राम आम सभा में ग्रामीणों ने पीएम आवास में जरूरतमंदों को लाभ नहीं देने पर जमकर हंगामा किया. पंचायत सेवक हरेंद्र कुमार पर गलत ढंग से पीएम आवास का लाभुक चयन करने का आरोप लगाया. प्रत्येक लाभुकों से पीएम आवास देने के नाम पर स्थानीय जनप्रतिनिधि से मिलकर 15 हजार रुपये वसूलने का आरोप लगाया.
सूचना मिलने पर पिंड्राजोरा पुलिस पहुंची और ग्रामीणों से घिरे पंचायत सेवक को बाहर निकाला. ग्रामीणों की मांग को वरीय पदाधिकारियों से अवगत कराने का आश्वासन दिया, तब जाकर आक्रोशित ग्रामीण शांत हुये. जानकारी के अनुसार ग्राम आमसभा शुरू होते ही ग्रामीण जरूरतमंदों को पीएम आवास का लाभ देने की मांग करने लगे.
इस पर पंचायत सेवक की ओर से आश्वासन दिया जा रहा था, लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे. सभी की सहमति से आमसभा रद्द की गयी. नये सिरे से लाभुकों का चयन कर इसकी सूची भेजने की मांग की. इस पर जनप्रतिनिधियों व पंचायत सेवक ने आगामी छह अक्टूबर को पुन: आमसभा करने की बात कही. साथ ही नये सिरे से सूची ग्रामीणों व वार्ड सदस्य के सहयोग से बनाने पर सहमति बनी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement