Advertisement
बीएसएल कर्मियों को 21 हजार बोनस देने की मांग
बोकारो : बीएसएल कर्मियों के बोनस, वेज रिवीजन, लीव इनकैशमेंट व बिजली समस्या को लेकर ट्रेड यूनियन महागठबंधन की बैठक बीके चौधरी के अध्यक्षता में जेजेएमएस कार्यालय सेक्टर नौ में मंगलवार की शाम को हुई. निर्णय हुआ कि बीएसएल कर्मियों को 21 हजार रुपया और ठेका मजदूरों को एक माह के वेतन के बराबर बोनस […]
बोकारो : बीएसएल कर्मियों के बोनस, वेज रिवीजन, लीव इनकैशमेंट व बिजली समस्या को लेकर ट्रेड यूनियन महागठबंधन की बैठक बीके चौधरी के अध्यक्षता में जेजेएमएस कार्यालय सेक्टर नौ में मंगलवार की शाम को हुई. निर्णय हुआ कि बीएसएल कर्मियों को 21 हजार रुपया और ठेका मजदूरों को एक माह के वेतन के बराबर बोनस और अन्य उपरोक्त मांगों के समर्थन में 27 सितंबर को प्लांट के गोल चक्कर में आमसभा की जायेगी.
वक्ताओं ने कहा कि प्रबंधन मजदूरों के हितों के लिए चिंतित नहीं है. सिर्फ होती है. वहीं, अधिकारियों के लिए सुविधाओं को लेकर बैठक में निर्णय नहीं, बल्कि सीधे सुविधा बहाल कर दी जा रही है. अधिकारियों को गाड़ी देना, इसका प्रमाण है. बैठक में जेएमएस के महासचिव साधु शरण गोप, बीआइकेएस के महासचिव प्रेम कुमार, एक्टू के महासचिव देव दीप सिंह दिवाकर, जेकेएमयू के महासचिव डीसी गोहाई, बीआइडीयू के अध्यक्ष संदीप, सुनील कुमार, आरबी चौधरी, शंभू कुमार, शंकर कुमार, केके मंडल, एके विश्वास, सीकेएस मुंडा, सुरेश प्रसाद, रोशन कुमार, चंद्रशेखर, पीएन पांडेय, जेएन सिंह, परमेश्वर रवानी, रमा रवानी, बीके पी सिंहा, शैलेंद्र कुमार, आरपी मंडल, बिनोद कुमार, आरके पांडेय, मुक्तेश्वर सिंह, बिनोद यादव, मोहन मांझी, मोहन राम, आशिक अंसारी के साथ दर्जनों मजदूर उपस्थित थे.
इस्पात कामगार यूनियन की बैठक
बोकारो. बोकारो इस्पात कामगार यूनियन (एटक) की बैठक मंगलवार को सेक्टर-3 स्थित कार्यालय में हुई. अध्यक्षता स्वयंबर पासवान ने की. महामंत्री पीके पांडेय ने सेल मजदूरों की विभिन्न मांगों व बोनस पर चर्चा की. कहा : सेल व बीएसएल पिछले दो साल से मुनाफा कमा रहा है, लेकिन अभी तक मजदूरों के बोनस पर प्रबंधन की ओर से कोई फैसला नहीं लिया गया है. दुर्गा पूजा के पहले बीएसएल मजदूरों को 30 हजार रुपया व ठेका मजदूरों को 18 हजार रुपया बोनस का भुगतान हो. मौके पर बीएन राय, अब्दुल्ला, अमित आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement