Advertisement
रामरुद्र प्लस टू उच्च विद्यालय का उपायुक्त ने किया निरीक्षण
चास : बोकारो डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने शनिवार को रामरुद्र प्लस टू उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यार्थियों ने उन्हें अपनी समस्याएं बतायी. विद्यार्थियों ने कहा : विद्यालय की चहारदीवारी टूटी है, इस कारण परिसर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. शौचालय जर्जर होने से काफी परेशानी होती है. इसलिए […]
चास : बोकारो डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने शनिवार को रामरुद्र प्लस टू उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यार्थियों ने उन्हें अपनी समस्याएं बतायी. विद्यार्थियों ने कहा : विद्यालय की चहारदीवारी टूटी है, इस कारण परिसर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. शौचालय जर्जर होने से काफी परेशानी होती है.
इसलिए सर, विद्यालय की चहारदीवारी व शौचालय का निर्माण करवा दीजिए. इस पर डीसी ने सभी समस्याओं को शीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया. उन्होंने विद्यालय की टूटी दीवार के निर्माण में आ रही बाधाओं पर प्रभारी प्राचार्या नीरज कुमारी से सवाल किया. इस पर प्राचार्य ने कहा कि एनएच द्वारा मुआवजा प्राप्त हो चुका है, लेकिन विद्यालय विकास समिति की बैठक नहीं होने से चहारदीवारी का निर्माण नहीं हो पा रहा है.
इसको लेकर विद्यालय लगातार प्रयासरत है. उपायुक्त ने विद्यालय परिसर स्थित पुस्तकालय का निरीक्षण किया. स्थिति को देखकर जल्द इसके कायाकल्प किये जाने की बात कही. विद्यार्थियों के आग्रह पर शौचालय का निरीक्षण किया व स्थिति देखकर चिंता व्यक्त की. इस पर उन्होंने जल्द शौचालय निर्माण कराने की बात कही. मौके पर चास एसडीएम सतीश चंद्रा सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.
विद्यालय को जिला प्रशासन बनायेगा मॉडल
विद्यार्थियों ने खेल की सामग्री, वाद्ययंत्र सहित अन्य मांग की. उपायुक्त ने शीघ्र सामग्री उपलब्ध कराने की बात कही. डीसी ने कहा कि प्रभारी प्राचार्या से जानकारी के अनुसार यहां 3300 के आसपास विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. इसमें छात्राओं की भी संख्या काफी है. इसको देखते हुये इस विद्यालय को जिला का मॉडल विद्यालय के रूप में जिला प्रशासन की ओर से विकसित किया जायेगा. साथ ही विद्यालय की अन्य समस्याओं को भी प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement