19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छ जलापूर्ति को लेकर डीसी ने जीएम को दिया निर्देश

जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक ने डीसी से मुलाकात की डीसी को जनसमस्याओं से कराया गया अवगत गोमिया : सीसीएल स्वांग कोलियरी की आवासीय कॉलोनियों एवं आसपास के क्षेत्रों में प्रदूषित जलापूर्ति से त्रस्त लोगों की फरियाद डीसी तक पहुंची. लोगों की फरियाद लेकर बुधवार को जिला बीस सूत्री कार्यान्वन समिति के उपाध्यक्ष लक्ष्मण […]

जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक ने डीसी से मुलाकात की

डीसी को जनसमस्याओं से कराया गया अवगत
गोमिया : सीसीएल स्वांग कोलियरी की आवासीय कॉलोनियों एवं आसपास के क्षेत्रों में प्रदूषित जलापूर्ति से त्रस्त लोगों की फरियाद डीसी तक पहुंची. लोगों की फरियाद लेकर बुधवार को जिला बीस सूत्री कार्यान्वन समिति के उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक डीसी मृत्युंजय कुमार वर्णवाल से मिले. श्री नायक ने स्वांग में सप्लाई किये जाने वाले गंदे पानी का सैंपल भी दिखाया. डीसी ने इस बाबत बेरमो एसडीओ प्रेम रंजन से बात की. कथारा प्रक्षेत्र के जीएम से बात कर अविलंब क्षेत्रों में स्वच्छ जलापूर्ति को ले जरूरी कारवाई करने का निर्देश दिया.
जन समस्याओं पर डीसी गंभीर : उचित मात्रा में फिटकरी नहीं देने के कारण फिल्टर प्लांट के नीचे कीचड़ जमा हो गया है. प्लांट भी जर्जर हो गया है. फलत: पूरे क्षेत्र में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है. प्रदूषित पानी से बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गयी है. श्री नायक ने बताया कि तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल में दो वर्ष पूर्व शव का पोस्टमार्टम किया जाता था, लेकिन अभी यह बंद है. इन परेशानियों से बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के लोगों को काफी कठिनाई हो रही है.
श्री नायक ने गोमिया क्षेत्र में शव वाहन नहीं रहने से होनेवाली कठिनाई से भी उपायुक्त को अवगत कराया. गोमिया में ब्लड बैंक की स्थापना करने की भी उन्होंने मांग की. तुलबुल बिरहोरटंडा में व्याप्त समस्याओं से भी उपायुक्त को अवगत कराया गया. डीसी ने सभी मुद्दों पर जरूरी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. मौके पर पूर्व मुखिया बिनोद पासवान, अजय रंजन यादव, आशीष शर्मा, रवींद्र यादव, बिनोद यादव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें