बोकारो थर्मल : भ्रष्टाचार मामले में डीवीसी मुख्यालय ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए चंद्रपुरा पावर प्लांट के डिप्टी चीफ मैकेनिकल पीपी साह समेत पांच इंजीनियरों को चार्जशीट निर्गत की है़ यह कार्रवाई डीवीसी सीवीओ द्वारा करवायी गयी जांच तथा सीवीसी से कार्रवाई की अनुमति के बाद की गयी है़ इस मामले में प्रभात खबर ने प्रमुखता के साथ 10 फरवरी को खबर छापी थी.
Advertisement
डिप्टी चीफ सहित पांच इंजीनियरों को चार्जशीट
बोकारो थर्मल : भ्रष्टाचार मामले में डीवीसी मुख्यालय ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए चंद्रपुरा पावर प्लांट के डिप्टी चीफ मैकेनिकल पीपी साह समेत पांच इंजीनियरों को चार्जशीट निर्गत की है़ यह कार्रवाई डीवीसी सीवीओ द्वारा करवायी गयी जांच तथा सीवीसी से कार्रवाई की अनुमति के बाद की गयी है़ इस मामले में […]
इन्हें जारी की गयी चार्जशीट : चंद्रपुरा पावर प्लांट के जिन पांच इंजीनियरों की चार्ज शीट की गयी है उनमें एसडीइ हेमंत कुमार, सहायक अभियंता एस पांडेय, धीरेंद्र कुमार, अभियंता सहायक बीरु पक्षा शामिल हैं. सभी को डीवीसी के सदस्य सचिव पीके मुखोपाध्याय के हस्ताक्षर से अलग-अलग चार्ज शीट की गयी है़ डिप्टी चीफ पीपी साह को पत्रांक-189, एसडीइ हेमंत कुमार को पत्रांक-192, सहायक अभियंता एस पांडेय को पत्रांक-190, धीरेंद्र कुमार को पत्रांक-193 तथा अभियंता सहायक बीरु पक्षा को पत्रांक-191 के तहत चार्ज शीट जारी की गयी है़ सभी इंजीनियरों को दस दिनों में जवाब देने को कहा गया है़
डिप्टी चीफ सहित…
डिप्टी चीफ पर गठित हुआ आरोप : डिप्टी चीफ को जारी चार्ज शीट में गठित आरोप के अनुसार डीवीसी चंद्रपुरा की निविदा सं.- 00008/620 दिनांक-10़9़2016 के तहत विशाल ट्रांसपोर्ट के भाड़े पर चलने वाले ट्रक (जेएच 09एडी-2634) को ठेकेदार से मिलीभगत कर 3824 किलोमीटर ट्रक को चला हुआ दिखाकर डीवीसी के एक लाख पांच हजार संतानवे रु की निकासी कर ली गयी़ आपसी मिलीभगत से की गयी निकासी को लेकर डीवीसी सर्विस कंडिका-3 के 1955 एवं सीसीएस नियम 1964 के तहत कार्रवाई की गयी है़ शेष चारों इंजीनियरों पर ठेकेदार के साथ मिलीभगत कर फर्जी तरीके से ट्रक का लॉग बुक भरने का आरोप है, जिससे राशि की निकासी की गयी थी़
प्रभात खबर की खबर पर सीवीओ ने करवायी जांच
उक्त मामले में प्रभात खबर ने 10 फरवरी को खबर को प्रमुखता से छापा था. ख़बर छपने के बाद डीवीसी चंद्रपुरा के तत्कालीन प्रोजेक्ट हेड जीके चंदा ने इसे गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच को लेकर एक कमेटी गठित की थी. रिपोर्ट के बाद विभागों में भी फेरबदल किया गया था़. बाद में सीवीसी के निर्देश पर चंद्रपुरा ट्रक मामले की जांच के लिए विजिलेंस की एक टीम ने गत 10 अप्रैल को दो दिवसीय दौरा कर चंद्रपुरा में पूरे मामले की जांच की थी़. सीवीसी से मामले में कार्रवाई का एप्रूवल मिलने के बाद ही इंजीनियरों को चार्जशीट निर्गत हुई है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement