सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
चंदनकियारी/बरमसिया : बरमसिया-चंदनकियारी मुख्य सड़क स्थित भाडाजोड़ी के समीप हिंदुस्तान कंपनी की हरिओम पेट्रोल फ्यूल पंप से शनिवार को तीन नकाबपोश बाइक सवार पंप की सेल्स गर्ल से साढ़े चार हजार रुपये झपट कर भाग गए. सूचना मिलने ही चंदनकियारी पुलिस अंचल निरीक्षक सीएम हांसदा, बरमसिया ओपी प्रभारी बालाशंकर राय घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है.
कैमरे में सभी अपराधियों की वारदात की तस्वीर कैद हो चुकी है. सेल्स गर्ल रुपाली गोस्वामी और सस्ता महतो ने बताया कि वह रुपये छीनकर झालबड़दा गांव की ओर भाग गए. मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है.
