बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल थाना व कथारा ओपी की पुलिस और सीसीएल कथारा क्षेत्रीय सुरक्षा टीम ने रविवार को जारंगडीह खुली खदान, कांटा घर, रेलवे साइडिंग, मनसा नगर व मानिक मोड़ आदि में छापामारी अभियान चला कर लगभग 120 टन अवैध कोयला और चोरों की एक दर्जन साइकिलें जब्त की. साइकिलों को क्षतिग्रस्त कर दिया व कोयला सीसीएल को सुपुर्द कर दिया गया. बोकारो थर्मल इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मामले में चोरों के विरुद्ध केस दर्ज करने के लिए जांच-पड़ताल की जा रही है. छापामारी अभियान में कथारा ओपी प्रभारी राजेश कुमार प्रजापति, कथारा क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता, बोकारो थर्मल थाना के अनि मनोज सिंह, सुरक्षा कर्मी मो इबरार अंसारी, रामनाथ राय सहित पुलिस जवान, होमगार्ड व सीसीएल सुरक्षा कर्मी शामिल थे. इधर, शनिवार की रात कथारा में कुछ युवकों ने अवैध कोयला लदे एक पिकअप वैन नंबर ओडी 21डी 6855 को पकड़ा और उसके टायरों की हवा निकाल दी. बाद में टायरों में हवा भरा कर रविवार की सुबह वाहन को ले जाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है