Advertisement
लोडेड देसी पिस्तौल व कारतूस के साथ दो गिरफ्तार
बोकारो : सेक्टर 12 ए काली मंदिर के निकट शनिवार को चोरी व गृहभेदन मामले के दो वारंटी को लोडेड देसी पिस्तौल व दो जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों में एलएच मोड़ निवासी बुलेट भुइंया उर्फ संजय व सेक्टर चार सर्कस मैदान झोंपड़ी निवासी बड़का डोम उर्फ बड़का बांसफोर शामिल है. अभियुक्तों […]
बोकारो : सेक्टर 12 ए काली मंदिर के निकट शनिवार को चोरी व गृहभेदन मामले के दो वारंटी को लोडेड देसी पिस्तौल व दो जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों में एलएच मोड़ निवासी बुलेट भुइंया उर्फ संजय व सेक्टर चार सर्कस मैदान झोंपड़ी निवासी बड़का डोम उर्फ बड़का बांसफोर शामिल है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद रविवार को बीएस सिटी थाना परिसर में थानेदार मदन मोहन प्रसाद सिन्हा ने बताया : अभियुक्तों की गिरफ्तारी के दौरान दोनों की तलाशी ली गयी. इस दौरान एक लोडेड देसी पिस्तौल व दो जिंदा गोली बरामद की गयी. लोडेड देशी पिस्तौल बड़का डोम की कमर से बरामद की गयी है. दो जिंदा गोली बुलेट भुइंया की जेब से बरामद किया गया है.
सेक्टर 12 थाना में मामला हुआ दर्ज
अवैध आग्नेयास्त्र व गोली बरामद होने के मामले में बीएस सिटी थाना के जमादार संजीव रंजन झा के बयान पर सेक्टर 12 थाना में मामला दर्ज किया गया है. दोनों अभियुक्त चोरी व गृहभेदन के मामले के शातिर अपराधी है. कई बार जेल जा चुके है. बुलेट के खिलाफ स्थानीय न्यायालय से वारंट निर्गत किया गया था. थाना के जमादार संजीव रंजन झा बुलेट को गिरफ्तार करने जब सेक्टर 12 ए झोपड़पट्टी में गये तो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. इंस्पेक्टर के अनुसार, दोनों युवकों की गिरफ्तारी से शहरी क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर जरूर अंकुश लगेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement