14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठी सिविल सेवा पीटी का संशोधित रिजल्ट जारी, 34,634 अभ्यर्थी सफल

बोकारो : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने छठी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीटी)-2016 का संशोधित रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया है. 326 पदों पर नियुक्ति के लिए तीसरी बार जारी संशोधित रिजल्ट में 34 हजार 634 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं. सफल अभ्यर्थी अब मुख्य परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकते हैं. […]

बोकारो : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने छठी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीटी)-2016 का संशोधित रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया है. 326 पदों पर नियुक्ति के लिए तीसरी बार जारी संशोधित रिजल्ट में 34 हजार 634 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं. सफल अभ्यर्थी अब मुख्य परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकते हैं.
मुख्य परीक्षा के लिए अॉनलाइन फॉर्म 13 अगस्त 2018 से 14 सितंबर 2018 तक भरे जायेंगे. आयोग ने छठी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट पहली बार 23 फरवरी 2017 को जारी किया था. इसमें 5138 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये थे. बाद में असफल अभ्यर्थियों के हंगामा अौर सरकार व हाइकोर्ट के निर्देश के आलोक में 11 अगस्त 2018 को संशोधित रिजल्ट जारी किया गया. इस बार सफल अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ कर 6103 हो गयी.
रिजल्ट के आधार पर जेपीएससी ने दो बार मुख्य परीक्षा की तिथि का निर्धारण किया, लेकिन असफल अभ्यर्थियों द्वारा फिर से हंगामा किये जाने व सरकार द्वारा नियमावली बदलने अौर हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में आयोग को तीसरी बार संशोधित रिजल्ट जारी करना पड़ा. हाइकोर्ट ने सरकार की उस अधिसूचना को सही करार दिया, जिसमें सामान्य वर्ग के लिए कट अॉफ मार्क्स 40 प्रतिशत, पिछड़े वर्ग के लिए 36.5 प्रतिशत, अति पिछड़े वर्ग के लिए 34 प्रतिशत, एससी व एसटी और महिलाओं के लिए 32 प्रतिशत निर्धारित किया गया था.
इस आधार पर इस बार 28 हजार 531 अौर अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल हो गये. आयोग के सचिव के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा में सफल एवं असफल ऐसे अभ्यर्थी, जिन्हें प्रारंभिक परीक्षा का रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर एवं मुख्य परीक्षा के द्वितीय पत्र-भाषा एवं साहित्य विषय के अंतर्गत चुने गये विषय तथा उल्लेखित कोटि याद नहीं हो, तो वे आयोग की वेबसाइट पर पीटी के लिए अॉनलाइन फॉर्म में दर्ज किये गये मोबाइल नंबर एवं जन्म तिथि डाल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. अायोग द्वारा मुख्य परीक्षा की तिथि शीघ्र घोषित कर दी जायेगी. परीक्षा नवंबर/दिसंबर में लिये जाने की संभावना है. छठी सिविल सेवा परीक्षा प्रक्रिया 2015 से चल रही है.
पॉलिटेक्निक के लिए अंतिम राउंड की काउंसेलिंग आज से
बोकारो. झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के तत्वावधान में सात अगस्त से पॉलिटेक्निक संस्थानों में नामांकन के लिए अंतिम राउंड की काउंसेलिंग होगी. यह आठ अगस्त तक चलेगी. काउंसेलिंग पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर ली जायेगी. इस संबंध में पर्षद के परीक्षा नियंत्रक सुरेंद्र कुमार के हस्ताक्षर से आवश्यक सूचना जारी की गयी है. प्रथम काउंसेलिंग 22 जून से छह जुलाई तक व द्वितीय काउंसेलिंग 29 जुलाई से दो अगस्त तक हुई थी. विस्तृत जानकारी के लिए पर्षद की वेबसाइट पर प्रकाशित आवश्यक सूचना देखी जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें