28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दनिया-जगेश्‍वर रेलवे स्‍टेशन के बीच विस्फोटक की खबर, दोनों ओर से ट्रेनों का परिचालन बाधित

ललपनिया : धनवाद रेल मंडल अंतर्गत दनिया व जगेश्‍वर विहार रेलवे स्टेशन के बीच विस्फोट की आवाज सुनायी पड़ने के बाद सुरक्षा की लिहाज दोनों ओर से ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया. विस्फोट की आवाज दूर तक सुनायी पड़ी. जगेश्‍वर रेलवे स्‍टेशन और दनिया रेलवे स्‍टेशन के बीच करीब दो घंटे तक ट्रेनों का […]

ललपनिया : धनवाद रेल मंडल अंतर्गत दनिया व जगेश्‍वर विहार रेलवे स्टेशन के बीच विस्फोट की आवाज सुनायी पड़ने के बाद सुरक्षा की लिहाज दोनों ओर से ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया. विस्फोट की आवाज दूर तक सुनायी पड़ी. जगेश्‍वर रेलवे स्‍टेशन और दनिया रेलवे स्‍टेशन के बीच करीब दो घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा.

गोमिया क्षेत्र से जांच के लिए लाइट इंजन घटना की ओर 7:35 बजे रवाना हुई, इस संबंध में दनिया रेलवे स्टेशन मास्टर ने बताया कि इस क्षेत्र में सुरक्षा में लगे पुलिस के माध्यम से सूचना मिली कि दनिया व जगेश्वर विहार स्टेशन के बीच जोरदार विस्फोट की आवाज सुनायी पड़ी, विस्‍फोट कहां पर हुई इस बात का पता नहीं चल पाया है.

उन्‍होंने कहा कि सूचना के आधार पर ट्रेन के आवागमण पर रोक लग दी गयी है, रेलवे लाइन सुरक्षित है, जगेश्वर विहार में पटना स्पेशल बोगी शाम छ: बजे से खड़ी है, जो लगभग 8 बजे गोमिया की ओर जाने के लिए खुली, सुरक्षा में जुटे अधिकारियों के जांच पड़ताल के बाद रेल का परिचालन लगभग आठ बजे शुरू हो गया है. वहीं पुलिस जांच में जुटी है कि आवाज कहां हुई है, क्षेत्र में पुलिस के द्वारा सर्च अभियान को तेज कर दिया गया है, गोमिया मे 08:20 बजे रात्रि गोमिया पहुंची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें