Advertisement
अधिकारी बनने को 11 सौ कर्मियों ने दी परीक्षा
बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट के 1100 से अधिक कर्मियों ने जूनियर अधिकारी बनने के लिए रविवार को परीक्षा दी. परीक्षा केंद्र क्रिसेंट पब्लिक स्कूल-सेक्टर 06 और आदर्श विद्या मंदिर चास में दिन 11 बजे से दोपहर एक बजे के बीच एक पाली में परीक्षा हुई. इस लिखित परीक्षा में सफल कर्मी साक्षात्कार में शामिल […]
बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट के 1100 से अधिक कर्मियों ने जूनियर अधिकारी बनने के लिए रविवार को परीक्षा दी. परीक्षा केंद्र क्रिसेंट पब्लिक स्कूल-सेक्टर 06 और आदर्श विद्या मंदिर चास में दिन 11 बजे से दोपहर एक बजे के बीच एक पाली में परीक्षा हुई. इस लिखित परीक्षा में सफल कर्मी साक्षात्कार में शामिल होंगे. साक्षात्कार में सफल कर्मी जूनियर अधिकारी बनेंगे. कर्मी से अधिकारी बनने की प्रोमोशन पॉलिसी सेल-बीएसएल प्रबंधन ने लगभग 10 वर्ष बाद जारी की है. इससे एस-06 से एस-11 ग्रेड तक के कर्मी लाभान्वित होंगे.
सेल प्रबंधन ने यह प्रोमोशन पॉलिसी अप्रैल 2018 में जारी की थी. बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल की अन्य इकाइयों के कर्मी इस प्रोमोशन पॉलिसी का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने के बाद कर्मियों ने बताया कि प्रश्न पत्र औसत था. उम्मीद है सफलता मिलेगी. वस्तुनिष्ठ सवाल थे. बीएसएल सहित सेल के सभी संयंत्र के कर्मी को जूनियर अधिकारी के लिए इंडस्ट्रीज एंड कंपनी अवेयरनेस, रिजनिंग, आरडीआइसी, जीएफएम संबंधित सवाल पूछे गये. वहीं टेक्निकल क्षेत्र (मैट्रिक+आइटीआइ) के कर्मी को जीपीए (जेनरल प्लांट अवेयरनेस) सवाल पूछे गये. टेक्निकल क्षेत्र (डिग्री) के कर्मी को जीपीओइ से संबंधित सवाल पूछे गये.
इस परीक्षा में एस-06 ग्रेड में दो वर्ष की सेवा दे चुके कर्मी शामिल हुए. 24 अप्रैल से प्रोमोशन पॉलिसी के तहत इच्छुक कर्मी को ऑनलाइन आवेदन करना था. आवेदन की अंतिम तारीख 15 मई थी. 19 मई को संबंधित प्लांट में पंजीकृत डाटा भेजा गया. 28 मई तक स्क्रूटनी की प्रक्रिया चली. 15 जून को एडमिट कार्ड जारी किया गया. बोकारो स्टील प्लांट अधिकारियों की कमी से जूझ रहा है. इस प्रोमोशन पॉलिसी से बीएसएल प्रबंधन कुछ राहत मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement