Advertisement
फुसरो : बहन-भाभी पर रखता था बुरी नजर, इसलिए की दोस्त की हत्या
बेरमो के पिंटू हत्याकांड का पुलिस ने छठे दिन किया उद्भेदन फुसरो : बेरमो थाना क्षेत्र के चर्चित पिंटू हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. जवाहरनगर के 35 वर्षीय दिव्यांग पिंटू मुंडा की हत्या उसके दोस्त विवेक कुमार उर्फ पप्पू ने की थी. विवेक भी जवाहरनगर में रहता है. पिंटू की लाश सात […]
बेरमो के पिंटू हत्याकांड का पुलिस ने छठे दिन किया उद्भेदन
फुसरो : बेरमो थाना क्षेत्र के चर्चित पिंटू हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. जवाहरनगर के 35 वर्षीय दिव्यांग पिंटू मुंडा की हत्या उसके दोस्त विवेक कुमार उर्फ पप्पू ने की थी. विवेक भी जवाहरनगर में रहता है.
पिंटू की लाश सात जून की सुबह पुलिस ने कारो तालाब के पास बरामद की थी. बेरमो थाना प्रभारी नोवेल कुजूर ने बुधवार को थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पिंटू और विवेक में दोस्ती थी. विवेक के घर पिंटू का आना-जाना था. विवेक की बहन और भाभी पर पिंटू की गलत नीयत थी. इसका आभास विवेक को था. इस दौरान विवेक टाटा टिस्को में काम करने के लिए चला गया. 30 मई को कंपनी का इंट्री पास डेट खत्म होने के बाद विवेक घर आ गया और हत्या की योजना बनायी. पांच जून को विवेक ने फुसरो से चाकू खरीदी.
छह जून को विवेक ने पिंटू के साथ शाम में खाने-पीने का योजना बनायी. शाम को पिंटू अपनी इलेक्ट्रीकल दुकान बंद कर निकला. विवेक खाने-पीने का सामान लेने के लिए चला गया और सामान लेकर अंधेरा होने का इंतजार करता रहा. पिंटू कारो तालाब के पास खाली मैदान में बैठ कर विवेक का इंतजार करते हुए बार-बार फोन कर पूछ रहा था कि कितनी देर आने में होगा. विवेक अंधेरा होने के बाद वहां पहुंचा.
इसके बाद दोनों ने शराब पी. विवेक ने कम शराब पी और पिंटू को ज्यादा पिलायी. उस समय मैदान में कुछ लोग बैठे थे. उनके जाने के बाद विवेक पेशाब करने के बहाने उठ कर गया और पीछे से आकर पिंटू के गले पर दो बार चाकू से वार किया. इसके बाद जब तक पिंटू की मौत नहीं हुई, तब तक छाती और पेट में भी कई बार वार किया. पिंटू की मौत हो जाने के बाद पिंटू का मोबाइल तोड़ कर कारो बस्ती नाला में डाल दिया. खाने-पीने का सामान चालू डीवीसी खदान में डाल दिया.
पिंटू के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ था विवेक
बेरमो थाना प्रभारी ने बताया कि पिंटू के अंतिम संस्कार में भी विवेक शामिल हुआ था, ताकि लोगों को उस पर शक न हो. इसके बाद विवेक दिन भर अपने घर में नहीं रहता था. सिर्फ रात में घर आता था. जांच के दौरान पिंटू के मोबाइल का कॉल डिटेल निकाला गया. इसके आधार पर विवेक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो मामले का खुलासा हो गया. विवेक की निशानदेही पर कारो बस्ती नाला से पिंटू का मोबाइल भी बरामद किया गया है. विवेक को पुलिस ने बुधवार को तेनुघाट जेल भेज दिया. इस मामले के उद्भेदन में एएसआइ अनंत कुमार सिंह व अजय प्रसाद का भी योगदान रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement