समर क्रिकेट प्रीमियर लीग का समापन
Advertisement
सीनियर में किंग्स इलेवन और जूनियर में बोकारो ग्रीन बना विजेता
समर क्रिकेट प्रीमियर लीग का समापन बोकारो : बोकारो क्रिकेट कोचिंग एकेडमी के तत्वावधान में शनिवार को खेले गए सीनियर ग्रुप के फाइनल मैच में बोकारो किंग्स इलेवन ने बोकारो सुपर किंग को नौ रनों से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमा लिया. सेक्टर 3 स्थित ट्रेनिंज हॉस्पिटल ग्राउंड में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते […]
बोकारो : बोकारो क्रिकेट कोचिंग एकेडमी के तत्वावधान में शनिवार को खेले गए सीनियर ग्रुप के फाइनल मैच में बोकारो किंग्स इलेवन ने बोकारो सुपर किंग को नौ रनों से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमा लिया.
सेक्टर 3 स्थित ट्रेनिंज हॉस्पिटल ग्राउंड में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बोकारो किंग्स इलेवन ने निर्धारित 15 ओवर में सभी विकेट खोकर 107 रनों का स्कोर बनाया. टीम की ओर से अंबरीश तिवारी ने 37 व जीतेंद्र कुमार ने 33 रन बनाए. बोकारो सुपर किंग्स की ओर से सागर ने
14 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि दीपू यादव और राहुल को एक-एक विकेट मिला. जवाबी पारी खेलने उतरी बोकारो सुपर किंग्स की टीम
15 ओवर में तीन विकेट खोकर 98
रन ही बना पाई. टीम की ओर से
अंकित कुमार ने 40 अभिषेक कुमार ने 21 व गाजीजफर ने 10 रन बनाए. बोकारो किंग्स इलेवन की ओर से ओजस वर्धन, आसिफ अंसारी व सोनू कुमार को एक-एक सफलता मिली. मैच में शानदार बल्लेबाजी के लिए बोकारो किंग्स इलेवन के कप्तान अंबरीश तिवारी को मैन ऑफ द
मैच चुना गया. जबकि मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार किंग्स इलेवन के अमित कुमार को दिया गया. वही जूनियर ग्रुप में 4 टीमों ने हिस्सा लिया था. राउंड रोबिन लीग मैचों के बाद तीनों मैच जीतकर बोकारो ग्रीन की टीम चैंपियन बनी. दो जीत के साथ बोकारो येलो के टीम उप विजेता बनी.
मैच समाप्ति के बाद मुख्य अतिथि ज्योतिर्मय डे ने विजेता, उपविजेता टीम को निर्मल डे ट्रॉफी व खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके पर बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक राजेश सिन्हा देवाइन सिटी, मामाकुदर के निदेशक राजेश्वर सिंह, संजीव रंजन, रुपेश कुमार, उमेश कुमार पाठक, सुभाष कर्मकार, अमित सिंह, अजीत सिंह, अरुण कुमार तिवारी, प्रकाश भगत, मुजफ्फर आलम, भोला सिंह, पिंटू कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement