Advertisement
ठेका मजदूरों को मिली पेंशन
बोकारो : बीएसएल में कार्य कर चुके ठेका श्रमिक नित्यानंद पांडेय व सुरेश प्रसाद का पेंशन आवेदन ईपीएफओ, रांची कार्यालय ने स्वीकृत करते हुए उनके पेंशन भुगतान का आदेश निर्गत कर दिया है. बीएसएल सीइओ पवन कुमार सिंह ने बोकारो स्टील की ओर से इस कार्य से जुड़े कार्मिक, वित्त व लेखा और सी ऐंड […]
बोकारो : बीएसएल में कार्य कर चुके ठेका श्रमिक नित्यानंद पांडेय व सुरेश प्रसाद का पेंशन आवेदन ईपीएफओ, रांची कार्यालय ने स्वीकृत करते हुए उनके पेंशन भुगतान का आदेश निर्गत कर दिया है. बीएसएल सीइओ पवन कुमार सिंह ने बोकारो स्टील की ओर से इस कार्य से जुड़े कार्मिक, वित्त व लेखा और सी ऐंड आईटी विभाग की टीम से इस पर जानकारी ली.
महाप्रबंधक प्रभारी (कार्मिक एवं प्रशासन) सुधीर कुमार अग्रवाल, महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) एसएन चौबे, उप महाप्रबंधक प्रभारी (सी ऐंड आईटी) प्रमोद कुमार, उप महाप्रबंधक प्रभारी (कार्मिक-संकार्य) पीएम हेमरोम, सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक) प्रभाकर कुमार, सहायक महाप्रबंधक (ठेका मजदूर प्रकोष्ठ) वीके मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारी व भुगतान आदेश प्राप्त किये दोनों ठेका श्रमिक उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि बीएसएल के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की सदस्यता रखने वाले व इम्प्लाई पेंशन स्कीम (ईपीएस)-95 की पात्रता पूरा करने वाले ठेका श्रमिकों के पेंशन भुगतान के मामले में लंबे समय से प्रयास किया जा रहा था. श्री अग्रवाल की सतत मॉनिटरिंग में बीएसएल के संबंधित विभागों ने भी ईपीएफओ-रांची कार्यालय के माध्यम से पेंशन भुगतान शुरू करने के लिए सक्रियता दिखाते हुए आवश्यक कदम उठाये. ठेका श्रमिक श्री पांडेय व श्री प्रसाद को पेंशन भुगतान आदेश प्राप्त हो जाने के बाद बीएसएल के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की सदस्यता रखने वाले व ईपीएस-95 की पात्रता पूरा करने वाले अन्य ठेका श्रमिक भी अब पेंशन के लिए आवेदन दे सकेंगे. सीइओ ने ठेका श्रमिकों को पेंशन भुगतान के निपटारे पर प्रसन्नता जाहिर की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement