Advertisement
डीसी ऑफिस परिसर में आत्महत्या का प्रयास करने वाला जेल गया
अड़िता के पंचायत सेवक ने भी अभियुक्त के खिलाफ दर्ज कराया मामला पंचायत सेवक ने ब्लैक मेल करने का लगाया आरोप बोकारो : कैंप दो स्थित डीसी ऑफिस परिसर में बुधवार को अचानक आत्महत्या का प्रयास करने वाले चंदनकियारी निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मो इमामुद्दिन अंसारी को बीएस सिटी थाना पुलिस ने गुरुवार को चास जेल […]
अड़िता के पंचायत सेवक ने भी अभियुक्त के खिलाफ दर्ज कराया मामला
पंचायत सेवक ने ब्लैक मेल करने का लगाया आरोप
बोकारो : कैंप दो स्थित डीसी ऑफिस परिसर में बुधवार को अचानक आत्महत्या का प्रयास करने वाले चंदनकियारी निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मो इमामुद्दिन अंसारी को बीएस सिटी थाना पुलिस ने गुरुवार को चास जेल भेज दिया़ मो अंसारी के खिलाफ स्थानीय बीएस सिटी व चंदनकियारी थाना में अलग-अलग मामला दर्ज कराया गया है़
घटना के दौरान प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार के आवेदन पर बीएस सिटी थाना में एक एफआइआर दर्ज किया गया है़ मामले में अभियुक्त मो ईमामुद्यीन अंसारी पर डीसी ऑफिस के प्रांगण में घुस कर शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आत्महत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है़ मौके पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने अभियुक्त से पेट्रोल का गैलन माचिस छीन कर जब्त कर लिया़ मो ईमामुद्यीन की कार (जेएच09जे-1808) भी पुलिस ने घटना स्थल से जब्त कर उसे गिरफ्तार किया है़
पंचायत सेवक ने रंगदारी मांगने का लगाया आरोप : एक अन्य मामला चंदनकियारी के अड़िता ग्राम पंचायत सेवक मोहन महतो ने भी गुरुवार को चंदनकियारी थाना में दर्ज कराया है़
मामले में भी आरटीआइ कार्यकर्ता मो ईमामुद्दिन अंसारी को अभियुक्त बनाया गया है़ पंचायत सेवक के अनुसार, आरटीआई कार्यकर्ता कई सूचना मांगता है़ इसे समय-समय पर दिया जाता है़ अन्य कई लोगों से भी वह आरटीआइ कानून के तहत सूचना मंगवाता है़ सभी सूचना का जवाब समय पर दिया जाता है़ इसके अलावा ईमामुद्दिन अंसारी पंचायत सेवक की नौकरी खाने, जान मारने की धमकी देने, जेल भेजवाने व रास्ता में घेरकर भी धमकी देता है़
स्थानीय मुखिया बिजली देवी, मुखिया पति प्रदीप रजवार, रोजगार सेवक संजोग कुमार, कनीय अभियंता विनय कुमार व विनोद मंडल को भी धमकी देकर रंगदारी की मांग कर चुका है़
सूचक के अनुसार, बुधवार को वह जब ऑफिस आ रहे थे़ इस दौरान रास्ता में उन्हें घेरकर गाली-गलौज व रंगदारी की मांग कर पॉकेट से अभियुक्त ने चार हजार रुपया नकद छीन लिया और पचास हजार रुपये की मांग की़ पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement