Advertisement
बोकारो : नक्सल प्रभावित क्षेत्र का विकास सरकार की प्राथमिकता : संयुक्त सचिव
बोकारो : भारत सरकार के संयुक्त सचिव-सह-बोकारो जिला के प्रभारी पदाधिकारी संजय प्रसाद की अध्यक्षता में जिले के विकास व उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के विकास से संबंधित समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में हुई. संयुक्त सचिव ने कहा : जिले का विकास करना भारत सरकार की प्राथमिकता में है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आधारभूत तत्वों जैसे […]
बोकारो : भारत सरकार के संयुक्त सचिव-सह-बोकारो जिला के प्रभारी पदाधिकारी संजय प्रसाद की अध्यक्षता में जिले के विकास व उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के विकास से संबंधित समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में हुई. संयुक्त सचिव ने कहा : जिले का विकास करना भारत सरकार की प्राथमिकता में है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आधारभूत तत्वों जैसे सड़क, बिजली, पानी और मोबाईल टावरों को लगाया जाना सरकार की प्राथमिकता है.
संयुक्त सचिव कहा : बोकारो जिले में स्वास्थ्य को लेकर अभी काफी काम किया जाना बाकी है. उन्होंने सिविलसर्जन को अपने सारे कर्मियों का उपयोग करते हुए जमीनी स्तर की सही आंकड़ों को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. उन्होंने विशेषकर संस्थागत प्रसव, गर्भवती महिलाओं की सूची, गर्भवती महिलाओं को दिये जाने वाले पोषाहार, समय-समय पर चेकअप, बच्चों को दी जाने वाली विभिन्न वैक्सिन की तथ्य परक रिपोर्ट समय-समय पर लेकर विभाग को प्रस्तुत करने को कहा. उन्होंने पीएचसी, सीएचसी को एचडब्ल्यूसी में बदलने का निर्देश दिया.
ये थे मौजूद : डीसी मृत्युंजय कुमार बरणवाल, एसपी कार्तिक एस, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी पीआर नायडू, डीडीसी रवि रंजन मिश्रा, बेरमो (तेनुघाट) एसडीओ प्रेम रंजन, डीएसओ नीरज कुमार सिंह, डीपीओ पीवीएन सिंह सहित सभी जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
संयुक्त सचिव ने दिये नि र्देश
सभी विद्यालयों में जल्द से जल्द उपायुक्त स्तर से समन्वय स्थापित कर पेयजल की समस्या को दूर करें.
विभिन्न संस्थानों से संपर्क स्थापित कर महिला साक्षरता दर बढ़ायें.
सौभाग्य योजना के तहत जून 2018 तक हर गांव में विद्युत पहुंचाना सुनिश्चित करें.
नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोमिया, नावाडीह व कसमार में जल्द दूर-संचार टावर लगायें.
सभी फसलों की बीमा कराने करायें और अबतक हुई सारी बीमा की रिपोर्ट को जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी व एलडीएम मिलकर आपसी मिलान करते हुए संलग्न रूप से रिपोर्ट तैयार करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement