Advertisement
कठुआ व उन्नाव की घटना के खिलाफ उबले लोग, निकाला कैंडल मार्च
बोकारो : राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन, एंटी क्राइम सेल बोकारो की ओर से सोमवार को गांधी चौक के समीप कठुआ व उन्नाव की घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया. अध्यक्ष अफजल अंसारी ने कहा : देशभर में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार का यह सिलसिला कब तक थमेगा. इन घटनाओं को रोकने व पीड़ितों […]
बोकारो : राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन, एंटी क्राइम सेल बोकारो की ओर से सोमवार को गांधी चौक के समीप कठुआ व उन्नाव की घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया. अध्यक्ष अफजल अंसारी ने कहा : देशभर में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार का यह सिलसिला कब तक थमेगा. इन घटनाओं को रोकने व पीड़ितों की मदद के लिए सरकार को कड़े कदम उठाने की जरूरत है.
जेनरल सेक्रेटरी तनवीर अंसारी ने कहा : पोक्सो एक्ट को और मजबूत करने की जरूरत है. उन्होंने आरोपियों को मृत्युदंड देने की मांग की. मौके पर मनोज भारती, गोपाल कुमार सिंह, शाहिद, नजरूल हसन, सुलतान, सलमान आदि मौजूद थे.
बोकारो महिला कॉलेज छात्र संघ की बैठक
बोकारो. सेक्टर तीन स्थित बोकारो महिला कॉलेज में सोमवार को छात्र संघ की बैठक हुई. अध्यक्षता व संचालन संघ अध्यक्ष श्रेया अग्रवाल ने की. कठुआ व उन्नाव की घटनाओं पर चर्चा की गयी. दोषियों को सख्त सजा देने व सरकार से लड़कियों की सुरक्षा देने की मांग की गयी. श्री अग्रवाल ने कहा कि देश में लगातार बढ़ रही बलात्कार की घटना चिंता का विषय है.
गुनहगार आसपास रहते हैं. ऐसे में हम किस पर भरोसा करें. समाज को भी ऐसे चेहरे को पहचानने की जरूरत है. स्थिति यही रही तो कैसे बेटियां पढ़ेगी और आगे बढ़ेगी. हमें मिल कर ऐसे घृणित कार्य करने वालों को रोकना होगा. घटना की जितनी निंदा की जाए कम होगी. मौके पर कॉलेज की दर्जनों छात्राएं मौजूद थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement