जैनामोड़ : जैनामोड़ ग्रामीण जलापूर्ति योजना को पुन: चालू करने को करने को लेकर मंगलवार को बैठक हुई. अध्यक्षता जरीडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी सदानंद महतो ने की. श्री महतो को लाभुक समिति के सदस्यों ने योजना की स्थिति से अवगत कराया. बीडीओ ने जल संकट की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया. कहा कि लोगों को नियमित रूप से पानी मिले.
पांच मार्च को प्रखंड मुख्यालय सभागार में एसडीएम प्रेम रंजन के उपस्थिति में आयोजित बैठक में पेयजल विभाग अधिकारी बहु पंचायत पेयजल एवं स्वच्छता समिति एवं संबंधित पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को शामिल होने की अपील की. मौके पर हाकिम महतो, निरंजन मिश्रा, अमर मिश्रा, रितेश मिश्रा मौजूद थे.