नयी दिल्ली : अनिल अग्रवाल समूह की कंपनी वेदांता नेशनिवारको कहा कि उसे दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स कंपनी की अधिग्रहण बोली में विजेता घोषित किया गया है. कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया, ‘‘ वेदांता लिमिटेड सूचित करता है कि उसे दिवाला एवं शोधन अक्षमता संहिता 2016 के तहत इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स की नीलामी प्रक्रिया में ऋणदाताओं की समिति द्वारा सफल समाधान आवेदक घोषित किया गया है. कंपनी को इस बाबत आज आशय पत्र मिल गया.” वेदांता ने कहा कि उसने आशय पत्र की शर्तें स्वीकार कर ली है. उसने कहा कि इस सौदे का पूरा होना लागू नियामकीय जरूरतों तथा राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण की अंतिम शर्तों पर निर्भर करेगा.
चंदनकियारी में है प्लांट
बैंकों से लिया था 14 हजार करोड़ का कर्ज
इलेक्ट्रोस्टील लिमिटेड को बैंक ने कुछ महीनों पहले ही टेकओवर कर लिया था. कर्ज नहीं चुका पाने की स्थिति में बैंक ने इस फैक्ट्री को अपने अधीन कर लिया था. इलेक्ट्रोस्टील लिमिटेड ने 14 बैंकों से कुल 14 हजार करोड़ रूपये का कर्ज लिया था. कंपनी अपने उत्पादन के आधार पर किसी तरह सिर्फ ब्याज दे पा रही थी. इसी बीच लोन देने वाले बैंकों ने मामले को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल के सामने लाया.

