बोकारो : जरीडीह थाना क्षेत्र के जैनामोड के पास एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये. घटना गुरूवार शाम की है. युनियन बैक के समीप हुई. मवेशी को बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल की टक्कर हो गयी बाइक पर सवार एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई. दो अन्य घायल हो गये.घायलों को तुरंत अस्पताल में भरती कराया गया.
मोटरसाइकिल चालक पिंड्राजोरा गांव निवासी होदाल कुमार की मौत हो गई वही. दो युवक मे एक युवक भाग निकला वही चंदनकियारी के भोजूडीह का रहने वाला छोटन राय घायल गया. इधर घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रूपेश कुमार दूबे सदलबल पहुचे ओर घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया .
