Advertisement
अनाबद्ध निधि से संबंधित कार्यों की जांच कराने की मांग
जिप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों ने की डीसी से मुलाकात बोकारो : जिला परिषद सह जिला योजना समिति के सदस्यों ने जिला परिषद अध्यक्ष सुषमा देवी के नेतृत्व में शुक्रवार को बोकारो डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल से कार्यालय में मुलाकात कर अनाबद्ध निधि से संबंधित कार्यों की जांच कराने की मांग की. सदस्यों ने इस […]
जिप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों ने की डीसी से मुलाकात
बोकारो : जिला परिषद सह जिला योजना समिति के सदस्यों ने जिला परिषद अध्यक्ष सुषमा देवी के नेतृत्व में शुक्रवार को बोकारो डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल से कार्यालय में मुलाकात कर अनाबद्ध निधि से संबंधित कार्यों की जांच कराने की मांग की.
सदस्यों ने इस संबंध में अपर मुख्य सचिव को लिखे गये पत्र की प्रतिलिपि उपायुक्त को सौपी. सदस्यों ने डीसी से जिला योजना समिति से बिना पारित किये योजनाओं का क्रियान्वयन किये जाने की बात कही. सदस्यों ने कहा : अपर मुख्य सचिव द्वारा जिले को लिखे गये पत्र के आलोक में पंचायत समिति से बिना पारित किये हुए योजनाओं को बिना सूचीबद्ध कर सभी बीडीओ से सर्टिफिकेट लेकर योजनाओं का संकलन किया जा रहा है.
उन्होंने मांग की कि पंचायत समिति द्वारा स्वीकृत योजनाओं के पश्चात जिला योजना समिति का अनुमोदन प्राप्त कर कार्य का क्रियान्वयन किया जाये. कार्य को क्रियान्वयन किसी भी विधायक व सांसद की अनुशंसा से न कराया जाये. जिप अध्यक्ष सुषमा देवी ने डीसी को बताया : जिला योजना समिति की बैठक का बहिष्कार होने के बावजूद योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जो पंचायती राज्य के निर्देश का उल्लंघन है.
उपायुक्त मृत्युंजय बर्णवाल ने सदस्यों को नियम की जानकारी लेने के बाद इसपर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस दौरान जिला योजना समिति सदस्य संजय कुमार, हीरालाल मांझी, गुलसरीफ, उस्मान, फूलमती, गुलाबी देवी, अनिता देवी, मंजू जैन, सृष्टिधर रजवार समेत कई सदस्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement