बोकारो :अपनी धरती से नफरत मिटा देंगे हम… जल बचाओ-जीवन बचाओ… जीवन में पिता का महत्व… देश प्रेम… पर्यावरण संरक्षण व पारिवारिक महत्व की झलक रविवार को मॉडर्न पब्लिक स्कूल मखदुमपुर में दिखी.
मौका था स्कूल के वार्षिकोत्सव का. क्लास नर्सरी से लेकर उच्च वर्ग के छात्र-छात्राओं ने कव्वाली, भाषण, कविता आदि प्रस्तुत किया. उद्घाटन विशिष्ट अतिथि इसराफिल अंसारी, खालीद खान, मुखिया साबीर सिद्दीकी व बारिक अंसारी ने संयुक्त रूप से किया. स्कूल के निदेशक नौशाद अली ने अतिथियों का स्वागत किया. स्कूल के अध्यक्ष आस मोहम्मद अंसारी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए स्कूल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम की शुरुआत सदिया नुरी की दुआ व संगीत शिक्षक समीउल्लाह के हम्द से हुआ. कक्षा सातवीं के छात्र-छात्रों ने कव्वाली अपनी धरती से… प्रस्तुत किया. संचालन उप प्राचार्य मुस्ताक ने किया. मुन्नू साहब, शकील अहमद अंसारी सहित अन्य आगत अतिथियो ने बच्चों की सराहना की.
शिक्षा के क्षेत्र में जीवनपर्यंत योगदान देने के लिए आस मोहम्मद अंसारी को सम्मान स्वरूप 11 हजार रुपया प्रदान किया गया. कमल दुबे, इजहार अहमद, अली असगर अंसारी, गुड्डू जी, मुस्ताक आलम, नजीर परवेज, इसरार अहमद, रोहित, विक्की, सलाउद्दीन, मुकेश, अमजद, जावेद, कमरून निशा, किरण, जेबा, शीफा, आशा आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे. प्राचार्या सुरैया खातून ने धन्यवाद ज्ञापन किया. राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.