Advertisement
नयी तकनीक से स्पाइन सर्जरी काफी सरल
स्पाइन से जुड़ी नयी बीमारियों व समाधान पर हुई चर्चा बोकारो : कैंप दो स्थित जायका में बीजीएच की ओर से बोकारो ऑर्थोपेडिक क्लब के सहयोग से रविवार को दो दिवसीय झारखंड ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के 10वें वार्षिक सम्मेलन का समापन हो गया. दूसरे दिन डॉ आनंद प्रकाश, डॉ ए रॉय व डॉ वीरेंद्र कुमार ने […]
स्पाइन से जुड़ी नयी बीमारियों व समाधान पर हुई चर्चा
बोकारो : कैंप दो स्थित जायका में बीजीएच की ओर से बोकारो ऑर्थोपेडिक क्लब के सहयोग से रविवार को दो दिवसीय झारखंड ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के 10वें वार्षिक सम्मेलन का समापन हो गया.
दूसरे दिन डॉ आनंद प्रकाश, डॉ ए रॉय व डॉ वीरेंद्र कुमार ने बेसिक प्रींसिपल्स ऑफ स्पाइन फिक्शन पर प्रकाश डाला. स्पाइन से जुड़ी नयी बीमारियों व समाधान पर चर्चा की. कहा : नयी तकनीक के जरिये स्पाइन सर्जरी काफी सरल हो गयी है.
इससे मरीजों को परेशानी कम होगी और सर्जरी कम समय में पूरी हो सकेगी. स्पाइन सर्जरी से जुड़ी नयी तकनीक को स्लाइड के माध्यम से चिकित्सकों से साझा किया गया. गेस्ट स्पीकर डॉ एमएस भट्ट व डॉ डी खाका डॉ रणवीर सिंह, डॉ एके पांडेय ने हड्डी से जुड़ी विभिन्न बीमारियों के बारे में जानकारी दी. स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों ने अवार्ड पेपर सत्र में अपना शोध पत्र स्लाइड के माध्यम से प्रस्तुत किया. फंक्शन आउटकम ऑफ आइटी पर डॉ एवी नवीन व डॉ एके मीणा, टेंस फॉर पेड्रिट्रिक टिबिया डायफिजिकल पर डॉ विनीता विवेक, सीटीइवी पर डॉ दीपक कुमार, घुटना के केस रिपोर्ट पर डॉ एस मुखर्जी, हीप स्पेसिका पर डॉ राज कुमार ने पेपर प्रस्तुत किया.
तकनीकी सत्र में अर्थों से जुड़ी बीमारियों के बारे में चर्चा की गयी. मौके पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नयी दिल्ली के अस्थि रोग विभाग के प्रोफेसर एचएल नाग, बीजीएच निदेशक – स्वास्थ्य सेवाएं डॉ जीएन साहू, बीजीएच के अस्थि रोग विभाग के प्रमुख सह सम्मेलन के आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ एनडी कच्छप, आयोजन समिति के सचिव डॉ देवेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ बीके शर्मा, डॉ एके पांडेय, डॉ राकेश कुमार, डॉ अनिल सिंह, डॉ पीके मुनका, डॉ सतीश कुमार, डॉ आरके मिश्र, डॉ पिंकी पॉल, स्नातकोत्तर के विद्यार्थी सहित 40 दवा कंपनियों के पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement