7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नया मोड़ में ट्रक ने ड्यूटी जा रहे इस्पातकर्मी को कुचला, मौत

बोकारो : सिटी थाना इलाके के नया मोड़ में रविवार की रात एक ट्रक की चपेट में आने से बीएसलकर्मी की मौत हो गयी. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागने में सफल हो गया. जानकारी के अनुसार लगभग रात्रि 9:00 बजे नया मोड़ गोलंबर के समीप ट्रक ने रात्रि पाली में ड्यूटी जा रहे […]

बोकारो : सिटी थाना इलाके के नया मोड़ में रविवार की रात एक ट्रक की चपेट में आने से बीएसलकर्मी की मौत हो गयी. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागने में सफल हो गया. जानकारी के अनुसार लगभग रात्रि 9:00 बजे नया मोड़ गोलंबर के समीप ट्रक ने रात्रि पाली में ड्यूटी जा रहे सेक्टर 12 बी आवास संख्या 1097 निवासी एसपी सिंह को चपेट में ले लिया. ट्रक का टायर एम सिंह के सिर पर चढ़ गया था. उनकी पहचान पास में मिले प्लांट के गेट पास से हुई. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव हटाने की कार्रवाई में जुटी थी.

जीएसटी से मूर्तियां हुईं महंगी

सरस्वती पूजा सोमवार को है. इसपर भी जीएसटी का असर साफ-साफ दिख रहा है. मूर्तियों की कीमत में पिछले साल की अपेक्षा 30 प्रतिशत तक इजाफा हुआ है. कारण बना है निर्माण सामग्री पर लगने वाला जीएसटी. कपड़ा पर शून्य प्रतिशत कर लगता था, अब पांच प्रतिशत जीएसटी लग रहा है. वहीं प्लाई में 18 प्रतिशत तो पेंट में 28 प्रतिशत जीएसटी लग रहा है.

प्लास्टर ऑफ पेरिस को 18 प्रतिशत व जूट को 12 प्रतिशत के स्लैब में रखा गया है. जबकि इन सभी उत्पादों पर पहले अधिकत्तम 14 प्रतिशत टैक्स लगता था. मिट्टी का खर्च भी डीजल की कीमत के कारण बढ़ा हुआ है. मूर्तिकारों की मानें तो लागत भी निकालना मुश्किल हो जाता है. एक मीडियम साइज की मूर्ति बनाने में लगभग 2000 रुपये का खर्च होता है, लेकिन इस कंपीटिशन के बाजार में अंतिम क्षणों में घाटा लगा कर मूर्ति बेचनी पड़ती है. चास के महावीर चौक, जोधाडीह मोड़, वंशीडीह, आइटीआइ मोड़ में पांच सौ से लेकर 10 हजार रुपये तक की मूर्तियां बनी.

शहर में 150 से अधिक जगह हो रही पूजा

बौद्धिक राजधानी बोकारो में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा हर सेक्टर, हर गली में किसी ना किसी रूप में होती है. कई जगह भव्य सजावट होती है. दूंदीबाद के मूर्तिकार राजकुमार की माने तो शहर में 150 से अधिक जगहों पर पूजा की जा रही है.

सबसे ज्यादा 4.5-05 फीट ऊंचाई वाली मूर्ति पूजा कमेटी की ओर से पसंद की गयी है. हंस की सवारी करने वाली मां की प्रतिमा के साथ कई प्रयोग भी हुए हैं. मसलन राक्षस के मुंह से निकलती सरस्वती, महादेव से आशीष लेती मां सरस्वती की मूर्ति भी डिमांड में है. वहीं अजंता मूर्ति की पॉपुलरिटी भी बनी हुई है. शहर में आठ इंच से लेकर आठ फीट ऊंचाई की मूर्ति पूजा पंडाल की शोभा बढ़ायेगी.

गाजर 30, केसौर 40 व बैर 50…

सरस्वती पूजा का प्रसाद गाजर, बैर व केशोर को माना जाता है. इसके साथ बुंदिया का मिश्रण भी रहता है. बोकारो में प्रसाद खरीदारी के लिए दुंदीबाद बाजार क्षेत्र में मेला सा नजारा रविवार को देखने को मिला. गाजर प्रति किलो 30, केशोर प्रति किलो 40 व बैर प्रति किलो 50 के भाव से बिका. बुंदिया का भाव 80 से 100 रुपया प्रति किलो रहा.

सामान कीमत अब कीमत पहले

कपड़ा 120 रुपया/मी 114 रुपया/मी

पेंट 135 रुपया/ली 102 रुपया/ली

रस्सी 90 रुपया/किलो 70 रुपया/किलो

शृंगार 250 प्रति सेट 180 रुपया प्रति सेट

बाल 30 रुपया गांठ 20 रुपया गांठ

मिट्टी 1000 रुपया/ट्रैक्टर 850 रुपया/ट्रैक्टर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें