चास : चास थाना क्षेत्र के वंशीडीह स्थित रिटायर शिक्षक माधव चंद्र मंडल के बंद घर से हजारों की चोरी हो गयी. चोरों ने घर के बक्सा में रखे लगभग 20 हजार रुपये के बर्तन, चांदी के जेवर व नगद साढ़े सात हजार रुपये की चोरी कर ली है. श्री मंडल को इसकी जानकारी सोमवार की शाम हुई. श्री मंडल ने बताया कि कुल लगभग 30 हजार रुपये के सामान व नकदी की चोरी हुई है. बताया कि वे बीते नाै जनवरी को दुर्गापुर अपने दामाद के घर गये हुये थे.
15 जनवरी की शाम में वंशीडीह स्थित अपने घर पहुंचे तो मकान के मुख्य दरवाजे के बाहर का ताला टूटा हुआ पाया, लेकिन मुख्य दरवाजे पर अंदर से लगे ताला को चोर तोड़ने में विफल हुये. इसके बाद चोरों ने बगल के लोहे के ग्रील पर लगे ताला को तोड़कर अंदर प्रवेश किया. श्री मंडल ने इसकी सूचना चास पुलिस को दी. चास पुलिस ने पहुंचकर चोरी का जायजा लिया.