बोकारो : भदोही का कालीन, सहारनपुर का फर्नीचर, लखनऊ के मिट्टी के उत्पाद (सेरामिक व टेराकोटा), लुधियाना के गरम कपड़े, राजस्थान का मार्बल उत्पाद, भागलपुर की सिल्क की साड़ी…
भारत के विभिन्न क्षेत्रों का मशहूर उत्पाद की खूबसूरती इन दिनों बोकारो में बिखर रही है. सेक्टर 04 स्थित मजदूर मैदान में आयोजित 16वां इस्पातांचल स्वदेशी मेला में मानो पूरा भारत समां गया है. मेला में 102 स्टॉल के जरिये स्वदेशी उत्पाद अपनाने का संदेश दिया जा रहा है.
बटुआ के अनुसार करें खरीदारी : मेला में सबसे ज्यादा आकर्षित कालीन कर रही है. हर साइज व हर प्राइस बेस का कालीन लोगों को विकल्प दे रहा है. ओपेन स्टॉल में बिकने वाली कालीन की कीमत साइज के अनुसार तय की गयी है. वहीं फर्नीचर का स्पेशल कलेक्शन भी सुर्खियां बटोर रहा है.
खास कर ब्लॉक में बनी डाइनिंग टेबल व झूला लोगों को खींच रहा है. लकड़ी व धातु के बने फर्नीचर पर लोग फोटोग्राफी करने का मौका भी नहीं चूक रहे हैं. मेला में फर्नीचर का रेंज 12 हजार से लेकर 40 हजार तक है. कालीन के तीन व फर्नीचर का एक स्टॉल लगाया गया है.