सेक्टर 12 पुलिस लाइन में आयोजित होगा मुख्य समारोह
Advertisement
भव्य होगा गणतंत्र दिवस का आयोजन
सेक्टर 12 पुलिस लाइन में आयोजित होगा मुख्य समारोह बोकारो : डीसी राय महिमापत रे व एसपी कार्तिक एस की संयुक्त अध्यक्षता में शनिवार को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को भव्य रूप से मनाये जाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से आयोजित होने वाली मुख्य समारोह को लेकर बैठक हुई. समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित […]
बोकारो : डीसी राय महिमापत रे व एसपी कार्तिक एस की संयुक्त अध्यक्षता में शनिवार को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को भव्य रूप से मनाये जाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से आयोजित होने वाली मुख्य समारोह को लेकर बैठक हुई. समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में पूर्व की भांति मुख्य समारोह पुलिस लाइन मैदान, सेक्टर-12 में आयोजित करने का निर्णय लिया गया. डीसी ने विभिन्न विभागों को भिन्न-भिन्न दायित्व सौंपा. पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जायेगा. जिला में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जायेगा.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिन में फैंसी क्रिकेट मैच भी खेला जायेगा. बैठक में डीडीसी दिगेश्वर तिवारी, डीआरडीए निदेशक संदीप कुमार, चास एसडीएम सतीश चंद्रा, सामान्य शाखा प्रभारी विजय राजेश बारला सहित जिले के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
18 जनवरी से 23 जनवरी चलेगा परेड का पूर्वाभ्यास : परेड का पूर्वाभ्यास 18 जनवरी से 23 जनवरी के बीच पुलिस लाइन मैदान सेक्टर 12 में प्रातः 10:00 बजे से आयोजित किया जायेगा. परेड के पूर्वाभ्यास को 24 जनवरी को अंतिम रूप दिया जायेगा. पूर्वाभ्यास की मुख्य जिम्मेवारी सार्जेंट मेजर, बोकारो को दिया गया.
22 विभागों की निकलेगी झांकी : गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर 22 विभागों द्वारा झांकिया भी प्रर्दशित की जायेगी. झांकियों का विषय वस्तु ज्ञानवर्द्धवक व राष्ट्रीयता से ओत-प्रोत होगी. इसमें समाज कल्याण, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, निर्वाचन विभाग, जनसंपर्क विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग आदि विभाग शामिल है. डीसी ने कहा : झांकियों के लिए उपलब्ध वाहन की एमवीआइ द्वारा जांच आवश्यक होनी चाहिए. इसमें किसी भी प्रकार की विसंगति के लिए संबंधित पदाधिकारी जिम्मेवार होंगे. वाहनों की व्यवस्था करने की जिम्मेवारी जिला परिवहन पदाधिकारी को सौंपी गयी.
बोकारो क्लब में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम : गणतंत्र दिवस के अवसर पर संध्या 06: 30 बजे बोकारो क्लब में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. जिसमें विभिन्न विद्यालयों की सांस्कृतिक दल अपने-अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. इसके लिए डीसी ने शिक्षा विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
बीएसएल करेगा मैदान समतलीकरण : मैदान की समतलीकरण, रंग-रंगाई, सौंदर्यीकरण व बीएसएल क्षेत्राधीन क्षेत्रों में साज-सजावट करने का जिम्मा बीएसएल प्रबंधन को दिया गया. सरकारी व निजी स्कूलों के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकालने का निर्णय लिया गया. इसकी संपूर्ण तैयारी की जिम्मेवारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement