24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संस्कृति को जोड़ने का माध्यम है भाषा : डॉ नरेंद्र

भारतीय भाषाओं का संरक्षण व संवर्द्धन कार्यक्रम 18 फरवरी को कार्यक्रम को लेकर क्रिसेंट पब्लिक स्कूल- 06 में हुई बैठक बोकारो : भाषा संस्कृति को जोड़ने का माध्यम है. क्षेत्रीय भाषाओं में प्रदेश की संस्कृति बसती है. हिंदी सभी भाषाओं के बीच समन्वय स्थापित करती है. यह बात भारतीय भाषा मंच के सह संयोजक डॉ […]

भारतीय भाषाओं का संरक्षण व संवर्द्धन कार्यक्रम 18 फरवरी को

कार्यक्रम को लेकर क्रिसेंट पब्लिक स्कूल- 06 में हुई बैठक
बोकारो : भाषा संस्कृति को जोड़ने का माध्यम है. क्षेत्रीय भाषाओं में प्रदेश की संस्कृति बसती है. हिंदी सभी भाषाओं के बीच समन्वय स्थापित करती है. यह बात भारतीय भाषा मंच के सह संयोजक डॉ नरेंद्र कुमार राय ने कही. शनिवार को सेक्टर छह स्थित क्रिसेंट पब्लिक स्कूल में मंच की बैठक हुई. इसमें भारतीय भाषाओं का संरक्षण व संवर्धन कार्यक्रम 18 फरवरी को आयोजित करने का निर्णय लिया गया. डॉ राय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. भाषा मंच के प्रांतीय संयोजक अमरकांत झा व विद्या विकास समिति के संभाग निरीक्षक ओमकार प्रसाद सिन्हा ने कहा : मानव विकास में भाषा का अहम योगदान होता है.
भाषा ही मानव को अन्य से अलग बनाता है. लेकिन, वर्तमान में कई क्षेत्रीय भाषा लुप्त होने की कगार पर है. इसे बचाना हर किसी की जिम्मेदारी है. बैठक में कार्यक्रम के लिए समिति का गठन किया गया. दयाल कुमार ईश्वर को संयोजक, डॉ निरूपमा कुमारी, राम नारायण सिंह व डॉ नरेंद्र कुमार राय को सह संयोजक बनाया गया, परमेश्वर भारती, दुलीचंद्र, प्रभा नायक, मोहन, रंजना श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार उपाध्याय, डॉ शैलेश मिश्र, राघव कुमार झा, राजाराम शर्मा, मार्कडेंय पांडेय, मृत्युंजय सहाय, अजय कुमार पाठक, जितेंद्र कुमार मिश्र, सुनील झा, कुणाल, मनोज पाठक, ब्रह्मानंद गोस्वामी को सदस्य बनाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें